City Headlines

Home Uncategorized khargone Violence: खरगोन दंगा मामले में नेताओं के बयान कर रहे आग में घी का काम, कहा- बेगुनाहों को दी गई सजा

khargone Violence: खरगोन दंगा मामले में नेताओं के बयान कर रहे आग में घी का काम, कहा- बेगुनाहों को दी गई सजा

by

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन में राम नवमी के दिन हुए दंगे (Khargone Violence) की आग भले ही ठंडी हो गई हो, लेकिन अभी तक जिले में कर्फ्यू जारी है. 23 दिन बाद भी यहां जीवन पटरी पर नहीं आ पाया है. ईद के मौके पर भी देखा गया कि लोग लोग बधाई देने घरों से बाहर नहीं निकल पाए, वहीं अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती भी लोगों ने घरों पर ही मनाई. जहां एक तरफ लोग घरों में त्यौहार मनाने को मजबूर हो गए हैं, वही दूसरी तरफ नेताओं की बयानबाजी की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. ईद के मौके पर फिर एक बार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि ‘मैं मुख्यमंत्री बना था, तब बाबरी मस्जिद गिराने के बाद बिगड़े हुए माहौल को हमने सुधारा था’.

दिग्विजय ने कहा कि 10 साल तक मेरे समय में कहीं भी दंगा नहीं हुआ. घटनाएं हुईं, उन पर कंट्रोल किया और कर्फ्यू नहीं लगने दिया. उन्होंने कहा कि खरगोन में लगा कर्फ्यू शासन प्रशासन की नाकामी है. रामनवमी के जुलूस पर हुई पत्थरबाजी के बाद भड़के दंगे को 23 दिन बीत चुके हैं, लेकिन इसको लेकर नेताओं के बयान अभी तक जारी हैं.

इस मामले में अब तक प्रदेश के इस नेता ने दिया ये बयान

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह प्रदेश को दंगे की आग में झोंकने की साजिश कर रहे हैं. यह बर्दाशत नहीं किया जाएगा. जिले में सिर्फ दंगाइयों पर कार्रवाई की गई है.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा- बीजेपी प्रयोजित था खरगोन दंगा. इस तरह के दंगों से देश को खतरा है. आम आदमी को मंहगाई के मुद्दे से भटकाने के लिए किया जा रहा है सब
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कुछ लोग जो चुनाव की हार बुरा माने बैठे हैं वो अमन-चैन बिगाड़ना चाहते हैं. हम उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे. जिस घर से पत्थर निकलेगा उस घर को पत्थर का ढेर बना दिया जाएगा.
दिग्विजय सिंह ने कहा- बीजेपी के लोग गरीब मुसलमान लड़कों को पैसे देकर खुद ही पत्खर फिंकवाते हैं. ऐसी शिकायतें मेरे पास आ रही हैं. मैं इसे चेक करूंगा.
सैयद मुश्ताक अली नकवी शहर काजी, भोपाल- पत्थर फेंकने वाले गुनहगार हैं उनके परिवार वाले नहीं. विशेष समुदाय को टारगेट तो नहीं किया जा रहा है. खरगोन दंगों में दी जा रही है बेगुनाहों को सजा.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- ये हैं खरगोन में चचजान, दिग्विजय सिंह के शांतिदूत. पुलिस इन पर कार्रवाई ना करे तो क्या करे. आस्तीन के सांप कोई भी हो उनका फन कुचलना जरूरी है.
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- दंगे ध्यान रखना अब कांग्रेस की सरकार नहीं है. घर खोदकर मैदान बना दिया जाएगा. बुलडोजर मामा के राज में इतनी हिमाकत. सोचो कितने पंचर जोड़ने पड़ेंगे.

Leave a Comment