साउथ एक्टर यश की फिल्म ‘केजीएफ पार्ट 1 (KGF) के एक नामी एक्टर का निधन हो गया है. फिल्म से जुड़े एक्टर मोहन जुनेजा (Mohan Juneja) ने 54 साल की उम्र में दुनिया से विदा ले ली है. एक्टर ने 7 मई 2022 को आखिरी सांस ली. साउथ इंडस्ट्री में अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके मोहन जुनेजा अपनी कॉमेडी के लिए काफी प्रसिद्ध थे. बताया जा रहा है कि फिल्म ‘केजीएफ’ एक्टर मोहन जुनेजा लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. ऐसे में उन्होंने बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 7 मई को उन्होंने अखिरी सांस ली. 54 साल के एक्टर (Mohan Juneja Age) ने फिल्मी पर्दे पर हर तरह का किरदार निभाया, उन्होंने लोगों को हंसाया भी और फ्रेम में एक्टिंग के माध्यम से गंभीरता भी दिखाई.
ये खबर अभी अपडेट हो रही रहै.