कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2) में अपने चार्मिंग लुक से अभिनेता यश ने न जाने कितने लोगों का दिल जीता है. अपनी फिल्मों से खूब वाहवाही लूट रहे अभिनेता यश (Superstar Yash) ने अब एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है. यश ने पान मसाला और इलाइची ब्रैंड के विज्ञापन को करने से साफ इनकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह डील करोड़ों रुपये की थी, लेकिन फिर भी अभिनेता ने पान और इलाइची ब्रैंड के लिए विज्ञापन करने से इनकार कर दिया. यश के कामकाज को जो मैनेजमेंट एजेंसी संभालती है, उसने इस खबर की पुष्टि की है.
जानिए क्यों ठुकराई यश ने पान मसाला की करोड़ों रुपये वाली डील?
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी के टैलेंट और न्यू वेंचर हेड अर्जुन बनर्जी ने अपने एक बयान में कहा कि मुझे याद है कि जब हम मार्च 2020 में यश और उनके लंबे समय के दोस्त और सहयोगी प्रशांत के साथ टीम का हिस्सा बने, तो हमने कम्युनिकेशन के लिए एक अनौपचारिक समूह बनाया और इसका नाम रखा ‘तूफान आ रहा है’. यही वह विश्वास है जो उन्होंने हम में डाला है, वो भी ऐसे समय में जब किसी को नहीं पता था कि KGF 2 का फिल्मांकन कब पूरा होगा. फिल्म के रिलीज होने की बात तो बहुत दूर की है.
अर्जुन बनर्जी ने कहा कि यश बहुत अच्छे से जानते हैं कि उन्हें किसके साथ जुड़ना है. वह बेहद सावधान रहते हैं. अर्जुन बनर्जी ने आगे कहा कि हम एक टीम के रूप में केवल लॉन्ग टर्म पार्टनरशिप देख रहे हैं, फिर वो चाहे स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट, एंडोर्समेंट या इक्विटी डील्स के रूप में क्यों न हो. हाल ही में हमने एक पान मसाला ब्रैंड के दोहरे अंकों के मल्टी करोड़ ऑफर को अस्वीकार कर दिया है. हम इस बात को लेकर बहुत ध्यान देने वाले हैं कि हम किसके साथ जुड़ते हैं. उनकी (यश) पैन इंडिया फॉलोइंग को देखते हुए, हम इस अवसर का उपयोग सही तरह का संदेश देने के लिए करना चाहते हैं. हम अपना समय और पसीना उन ब्रैंड के साथ बहाना चाहते हैं जिनकी अंतरात्मा है, समान विचाराधार है और जो लंबे खेल के खिलाड़ी हैं.
आपको बता दें कि पान मसाला ब्रैंड का एंडोर्समेंट पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है. ये मुद्दा तब उठा जब हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ विमल पान मसाला के इलाइची वाले एड में देखा गया. इस एड के सामने आने के बाद अक्षय कुमार को काफी ट्रोल किया गया. हालांकि, अक्षय ने अब इस विज्ञापन से खुद को अलग करने का फैसला कर लिया है.
अब यश द्वारा इस तरह के विज्ञापन को इनकार करने के बाद एक बार फिर से टॉलीवुड और बॉलीवुड आमने सामने आने वाले हैं, क्योंकि पहले ही फिल्मों के कंटेंट को लेकर साउथ सिनेमा और हिंदी सिनेमा की काफी तुलना की जा रही है.