City Headlines

Home » केजरीवाल फिर नहीं गए ईडी के पास, 12 मार्च के बाद का समय मांगा

केजरीवाल फिर नहीं गए ईडी के पास, 12 मार्च के बाद का समय मांगा

by City Headline
Kejriwal, appear, ED, sought, 12 March, cm, delhi, aap, liquor, corruption  

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष आज (सोमवार) भी पेश नहीं होंगे। केजरीवाल ने ईडी से 12 मार्च के बाद की तारीख मांगी है। उन्होंने यह साफ किया है कि वह जांच एजेंसी के सवालों का जवाब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देंगे।

केजरीवाल ने ईडी के समन पर भेजे जवाब में कहा है कि उन्हें 12 मार्च के बाद की तारीख दी जाएगी। वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सवालों का जवाब देने को तैयार हैं। केजरीवाल ने आज विधानसभा में दिल्ली का बजट पेश होने का भी हवाला दिया है। यह भी कहा है कि ईडी बार-बार समन न भेजे और कोर्ट के निर्णय का इंतजार करे।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने केजरीवाल को इस मामले में आठवां समन जारी किया था। वह किसी समन पर ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए। वहीं, आम आदमी पार्टी, केंद्र सरकार पर लगातार पर आरोप लगाती आई है कि लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.