City Headlines

Home Kanpur Kanpur News: ओवर ब्रिज पर मिला नोटों की कतरन का ढेर, हर कोई हैरान, जांच में जुटी पुलिस

Kanpur News: ओवर ब्रिज पर मिला नोटों की कतरन का ढेर, हर कोई हैरान, जांच में जुटी पुलिस

सड़क किनारे मिला नोटों की कतरन का ढेर, हर कोई हैरान

by karishma ganguly

उत्तर प्रदेश के कानपुर में उस वक़्त हर कोई हैरान रह गया जब एक ओवर ब्रिज के बाहरी हिस्से पर नोटों की बारीक कटी हुई कतरन मिली । इनमें से दस रुपये से लेकर 20, 50, 100, 200 और 500 रुपये तक के नोट थे। इन नोटों को इतनी बारीकी से क़तरा गया था कि नंबर तक पता नहीं लगाया जा सकता। सड़क पर इतने सारे कटे हुए नोटों को देखने के बाद वहां भीड़ लग गई। पुलिस अब इसकी जांच में जुट गई है कि ये पैसा कहां से आए और कौन इन्हें यहां तक लाया।

Read Also-‘मुझे सिर्फ 5 मिनट बोलने दिया गया’, बीच में ही नीति आयोग की बैठक छोड़कर निकली ममता बनर्जी

कानपुर के अरोल थाना क्षेत्र के मेडुआ गांव के पास ओवर ब्रिज से ये नोटों की कतरन का ढेर मिला है। पुलिस के मुताबिक नोटों के ढेर में 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक नोट शामिल हैं। ये नोट ब्रिज के पास बाहरी तरफ पड़े हुए थे। हालांकि ये नोट कहां से आएं, किसने इन्हें काटकर सड़क के किनारे फेंक दिया, ये तमाम सवाल अभी पुलिस के लिए पहेली बने हुए हैं।