वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर गठित की गई जेपीसी, ओवैसी समेत 31 सांसद हैं सदस्य… भारी विरोध के बीच वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर संयुक्त संसदीय कमेटी गठित कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि इस जेपीसी में असदुद्दीन ओवैसी, जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या और इमरान मसूद समेत लोकसभा के 21 सांसद सदस्य हैं। रिजिजू ने कहा कि इस जेपीसी में राज्यसभा के 10 सांसद भी सदस्य हैं।