City Headlines

Home » वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर गठित की गई JPC, ओवैसी समेत 31 सांसद हैं सदस्य

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर गठित की गई JPC, ओवैसी समेत 31 सांसद हैं सदस्य

वक्फ को लेकर गठित की गई JPC, ओवैसी समेत 31 सांसद हैं सदस्य

by karishma ganguly

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर गठित की गई जेपीसी, ओवैसी समेत 31 सांसद हैं सदस्य… भारी विरोध के बीच वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर संयुक्त संसदीय कमेटी गठित कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि इस जेपीसी में असदुद्दीन ओवैसी, जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या और इमरान मसूद समेत लोकसभा के 21 सांसद सदस्य हैं। रिजिजू ने कहा कि इस जेपीसी में राज्यसभा के 10 सांसद भी सदस्य हैं।

Read Also-कौशांबी में बंदरों के आतंक ने एक महिला की जान ले ली। महिला कपड़े उठाने के लिए छत पर गई थी, लेकिन बंदरों ने उसे दौड़ा लिया, जिससे वह गिरकर मौत के मुंह में समा गई।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.