City Headlines

Home Uncategorized Jodhpur Violence: उपद्रव मामले में देर रात 60 से ज्यादा को मिली जमानत, दोनों समुदाय ने एक-दूसरे को खिलाई मिठाई

Jodhpur Violence: उपद्रव मामले में देर रात 60 से ज्यादा को मिली जमानत, दोनों समुदाय ने एक-दूसरे को खिलाई मिठाई

by

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्वाचन क्षेत्र जोधपुर (jodhpur) में ईद से पहले झंडा फहराने को लेकर हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद भड़की हिंसा (jodhpur violence) के सिलसिले में अब तक 141 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं शहर में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा. जोधपुर पुलिस (jodhpur police) के मुताबिक फिलहाल शहर में स्थिति नियंत्रण में है. प्रशासन ने बुधवार रात जोधपुर शहर में कर्फ्यू 2 दिन के लिए बढ़ाया दिया है. अब कर्फ्यू 6 मई रात 12 बजे तक लागू रहेगा. वहीं इंटरनेट बंदी भी आगामी आदेश तक जारी रहेगी. इसके साथ ही बुधवार आधी रात तक पुलिस कमिश्नरेट कोर्ट ने हिरासत में लिए गए 60 लोगों को जमानत देने के आदेश जारी कर दिए. वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने करीब 100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

बता दें कि राजस्थान पुलिस के डीजीपी एमएल लाठर ने कहा कि जोधपुर हिंसा के मामले में अब तक 141 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 12 एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने 4 एफआईआर दर्ज की और 8 आमजन की तरफ से करवाई गई है. वहीं हिंसा में अब तक 9 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

जोधपुर जिला प्रशासन के नए आदेशों के मुताबिक, थान उदयमंदिर के आंशिक क्षेत्र राई का बाग रोड़वेज बस स्टैंड और राई का बाग रेलवे स्टेशन को छोड़कर शेष उदयमंदिर थाना क्षेत्र, सदरकोतावली, सदरबाजार, नागोरी गेट, खांडाफलसा का संपूर्ण क्षेत्र और जिला पश्चिम के थाना प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देनवगर, सूरसागर, सरदारपुरा के संपूर्ण क्षेत्र में 6 मई रात 12 बजे तक कर्फ्यू को बढ़ाया गया है.

देर रात दोनों समुदायों की हुई बैठक

बता दें कि जोधपुर के सबसे संवेदनशील एरिया इशाकिया स्कूल और कबूतरो का चौक के मोहल्ले वासियों ने बुधवार देर रात बैठक बुलाई जिसमें दोनों समुदायों के लोग शामिल थे. बैठक में लोगों ने निर्णय लिया कि भविष्य में इस तरह की कोई घटना नहीं होने देंगे. वहीं दोनों पक्षों ने तय किया अपने स्तर पर वह लोगों को समझाइश करने का प्रयास करेंगे.

इससे पहले बुधवार सुबह सर्किट हाउस में भी शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी लेकिन विधायक सूर्यकांता व्यास ने मांग रखी कि पहले निर्दोष लोगों को छोड़ा जाए और आरोपियों की गिरफ्तारी हो जिसेक बाद बीजेपी नेताओं ने बैठक का बहिष्कार करते हुए अनशन पर बैठ गए.

अब तक 141 लोग गिरफ्तार

वहीं जोधपुर जिले में ईद के दिन हुए उपद्रव के सिलसिले में अभी तक 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि शहर में अब शांति है. राज्य के पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर ने जयपुर में बताया कि जोधपुर शहर में स्थिति नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही है. उन्होंने बताया कि जिले में शांति और सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में अभी तक कुल 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनमें से 133 को धारा 151 जबकि आठ को अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया है.

लाठर ने बताया कि मंगलवार को ईद के दिन हुई हिंसक घटनाओं के सिलसिले में अब तक पुलिस ने चार प्राथमिकियों दर्ज की हैं और लोगों ने आठ प्राथमिकियां दर्ज करायी हैं. उन्होंने बताया कि उपद्रव में 9 पुलिसकर्मियों को चोट आयी है और सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि तीन अन्य असैन्य नागरिक भी घायल हुए थे और अब उन्हें भी खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

Leave a Comment