जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से छह मजदूरों की मौत हो गई है। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज इलाके में हुआ।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने सोमवार को यह बताया कि रविवार देर रात्रि करीब 11.15 बजे सिकरारा अंतर्गत समाधगंज बाजार के पास जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर मकान की छत ढालने वाले मजदूर ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस की टक्कर ट्रैक्टर ट्राली से हो गई और वह असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में ट्राली पर सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मछलीशहर भेजा गया। शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एएसपी ने बताया कि हादसे की तस्वीरें देखने से पता चल रहा है कि वाहन तेज रफ्तार में थे। दुर्घटना में पांच की मौत मौके पर हो गई थी, जबकि इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। इस तरह से इस हादसे में कुल छह लोगों की मौत हुई है। घटना में विधिक कार्रवाई की जा रही है।