City Headlines

Home Uncategorized Jaundice Scare : गुरमीत देबिना की बेटी लियाना को जन्म के पांचवे दिन ही हुईं थी यह बीमारी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Jaundice Scare : गुरमीत देबिना की बेटी लियाना को जन्म के पांचवे दिन ही हुईं थी यह बीमारी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

by

हाल ही में मां बनी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने अपनी बेटी लियाना के बारें में एक चौका देने वाला खुलासा किया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल ‘देबिना डिकोड’ में शेयर किए एक वीडियो में कहा हैं कि उनकी बेटी को जन्म के महज 5 दिन बाद पीलिया (Jaundice) हो गया था. देबिना ने साझा किया है कि ब्लड टेस्ट के बाद उनकी बेटी (Liyana)का पीलिया का स्तर 19 (15 से ऊपर खतरनाक है) था. तबियत नाजुक होने के कारण बेटी लियाना को इनक्यूबेटर के बिली लाइट में रखा गया था. इस ट्रीटमेंट के बारे में बोलते हुए, देबिना ने बताया, इस दौरान बच्चे को सिर्फ एक डायपर पहनाया जाता है और उनकी आंखों को आईवियर से ढक दिया जाता है ताकि प्रकाश की किरणें कोई नुकसान न पहुंचाएं.”

यहां देखिए वीडियो

देबिना ने कहा कि उनकी बेटी लियाना को इलाज के लिए 2 बिली लाइट में रखा गया था. इस बारें बताते हुए ‘चिड़ियाघर’ एक्ट्रेस ने कहा कि “मैं काफी ज्यादा स्ट्रेस में थी. ​​गुरु (Gurmeet) को भी लगा कि कुछ तो गड़बड़ है क्योंकि लियाना की आंखें पीली हो गईं थीं. हम खुद को दोषी मान रहे थे क्योंकि हमें लगा इलियाना को डॉक्टर के पास पहले ही लेकर आना चाहिए था लेकिन सभी ने हमें यह विश्वास दिलाया कि लियाना बिलकुल ठीक हो जाएगी. हमें बताया गया कि 90 फीसदी बच्चे या तो पीलिया के साथ पैदा होते हैं, या पैदा होने के बाद उन्हें पीलिया होता है.”

बेटी लियाना को मिल गया है डिस्चार्ज

देबिना ने यह भी कहा कि डॉक्टरों उनकी बेटी को एक ‘बीच बेबी’ मानते हैं. देबिना कहती हैं कि,”डॉक्टरों ने मुझसे कहा, वह एक रानी की तरह सोती है. आप उसे गोवा ले जाओ, वह चिल करेगी. इलाज के दौरान वह बिलकुल भी नहीं रोईं, बस 24 घंटे सोईं रही.” आगे टीवी एक्ट्रेस ने कहा कि अगले दिन, पीलिया का स्तर 10 तक गिर गया था और लियाना को घर वापस लेने के लिए उन्हें ग्रीन सिग्नल मिल गया. अब देबिना और गुरमीत चौधरी अपनी बेटी लियाना को लेकर आपने घर आए हैं.

बेटी को कहती हैं ‘मिनी गुरु’

देबिना अपनी बेटी के बारें में बात करते हुए कहती हैं कि लियाना एक बहुत ही शांत बच्ची है और वह बिल्कुल भी नहीं रोती है. अपनी बेटी की पति गुरमीत से तुलना करते हुए देबिना ने वीडियो में आगे कहा ,”लियाना गुरु (गुरमीत) पर गई है, वह बिलकुल उनके जैसी है, इसलिए मैं भी उसे मिनी गुरु कहती हूं.” आपको बता दें, टीवी की दुनिया के मशहूर कपल देबिना और गुरमीत 3 अप्रैल को अपने बेटी के जन्म की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी.

Leave a Comment