City Headlines

Home Uncategorized Jahangirpuri violence: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तारी, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कसा शिकंजा

Jahangirpuri violence: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तारी, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कसा शिकंजा

by

जहांगीरपुरी हिंसा मामले (Jahangirpuri violence case) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के स्पेशल सेल (Special Cell) ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. सुत्रों के मुताबिक हिंसा के एक आरोपी फरीद को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में इस महीने की शुरुआत में हुई सांप्रदायिक झड़पों के संबंध में दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही इस मामले में अब तक करीब 28 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दो नाबालिगों को पकड़ा गया है. दोनों आरोपियों की पहचान जहांगीरपुरी निवासी जाफर (34) और बाबुद्दीन उर्फ ​​बाबू (43) के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपियों को बुधवार को जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि जाफर और बाबुद्दीन दोनों कथित रूप से ”दंगों में सक्रिय रूप से शामिल” पाए गए. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ”कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मोबाइल वीडियो की पड़ताल करने के दौरान, जाफर को हिंसा के दौरान भीड़ के साथ घूमते देखा गया था. वहीं, हिंसा के दौरान बाबुद्दीन भी भीड़ को उकसा रहा था. दोनों को डिजिटल साक्ष्य और तकनीकी निगरानी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.”

पांच आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत मामला दर्ज

गौरतलब है कि 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हो गई थी, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गया था. पुलिस के अनुसार, इन झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई थी. कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था. हिंसा के कुछ दिनों बाद, दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने मामले के मुख्य आरोपी के खिलाफ धनशोधन के आरोपों की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखा था. पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत भी मामला दर्ज किया है.

अपडेट जारी है…

Leave a Comment