City Headlines

Home Uncategorized Jacqueline Fernandez To ED : ईडी की पूछताछ में जैकलीन ने किए कई बड़े खुलासे, ठग सुकेश ने लाखों की बिल्लियां और डायमंड के जेवर किए थे गिफ्ट…

Jacqueline Fernandez To ED : ईडी की पूछताछ में जैकलीन ने किए कई बड़े खुलासे, ठग सुकेश ने लाखों की बिल्लियां और डायमंड के जेवर किए थे गिफ्ट…

by

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) लंबे समय से विवादित कारणों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अभिनेत्री को कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के साथ रिश्ते में होने की अफवाह थी, जिसे उन्होंने बाद में अस्वीकार कर दिया था. हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक्ट्रेस की 7.27 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है. जैकलीन पर आरोपी ठग सुकेश चंद्रकेश से बेशकीमती तोहफे लेने का आरोप है. इसी का साथ एक्ट्रेस 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के चक्कर लगा रही हैं. बता दें कि मामले का खुलासा होने के बाद छानबीन के दौरान पता चला कि सुकेश चंद्रकेश जैकलीन पर पानी की तरह पैसे उड़ाता था. इसके बाद अब ताजा जानकारी में कई और बड़े खुलासे हुए हैं.

खबर है कि सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे गिफ्ट्स भी दिए हैं. जिनके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है. सुकेश की ओर से जैकलीन को मिले बेशकीमती तोहफे में 9-9 लाख रुपए की बिल्लियां, 52 लाख का एक घोड़ा और डायमंड की ज्वैलरीज के साथ-साथ कई कीमती गिफ्ट्स शामिल थे.

ईडी ने पिछले साल सुकेश के मामले में अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी. जिसमें जैकलीन को दिए गए महंगे तोहफों का भी जिक्र था. जिसके बाद पूछताछ के दौरान सुकेश ने जैकलीन को गिफ्ट्स देने वाली बातें कबूली भी थी.

पहली बार एयरपोर्ट नहीं मिलने आया सुकेश

इसके साथ ही जैकलीन से ईडी की पूछताछ में एक्ट्रेस ने बताया कि सुकेश अपने अंकल के निधन से बहुत दुखी था. जिसके बाद उसने मुझे चेन्नई में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बुलाया. जहां उसने मुंबई से चेन्नई बुलाने के लिए जैकलीन के लिए प्राइवेट जेट का बंदोबस्त किया. इसके आगे जैकलीन ने बताया कि सुकेश ने अपनी जगह अपने असिसटेंट को एक्ट्रेस को एयरपोर्ट रिसीव करने भेजा.

अपनी जगह असिस्टेंट को भेजा था एयरपोर्ट

जैकलीने ने ईडी को अपने बयान में आगे बताया कि वो सुकेश से दूसरी बार मिलीं. पहली बार में सुकेश उनसे मिलने ही नहीं पहुंचा. दूसरी बार जब वह चेन्नई से वापस आ रही थी, तब उन दोनों की मुलाकात हुई.

जैकलीन ने सुकेश से मिली कार को किया था मना

ईडी के सवालों के बीच जैकलीन ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें सुकेश की ओर से एक मिनी कूपर भी मिली थी. लेकिन, उन्होंने उस कार को अस्वीकार ना करते हुए वापस कर दिया था. जबकि, जैकलीन को गुच्ची, तीन डिजाइनर बैग्स, दो गुच्ची के आउटफिट्स, लुई वुइटन के जूते और हीरे के झुमके गिफ्ट मिले थे.

Leave a Comment