ग्रेटर नोएडा । इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) के उद्घाटन संस्करण में रेड कार्पेट दिल्ली, वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और मुंबई चैंपियंस ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पहले सेमीफाइनल में दिल्ली का सामना मुंबई से और दूसरे सेमीफाइनल में वीवीआईपी उत्तर प्रदेश का सामना छत्तीसगढ़ वॉरियर्स से होगा। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले आज ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला रविवार को इसी स्थान पर खेला जाएगा।
इससे पहले शुक्रवार रात लीग के 15वें और आखिरी मैच में रेड कार्पेट दिल्ली ने तेलंगाना टाइगर्स को 5 विकेट से हराया। दिल्ली के लिए इस जीत के हीरो रहे रिचर्ड लेवी जिन्होंने 27 गेंदों पर 72 रन की धुआंधार पारी खेली।
इस मैच में पहले खेलते हुए तेलंगाना टाइगर्स ने 6 विकेट खोकर 215 रन 20 ओवर में बनाए थे। इस बड़े टारगेट को भी दिल्ली ने 25 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया। गुरुवार को राजस्थान लेजेंड्स के खिलाफ लेवी ने अपना सीजन का दूसरा शतक ठोका था।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। शुरुआत से ही उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और फरमान अहमद के साथ मिलकर पहले 3 ओवर में 48 रन ठोक दिए। इसके बाद असेला गुणारत्ने, थिसारा परेरा और एश्ले नर्स ने भी अपना-अपना योगदान दिया और टीम को आसान जीत दिला दी।