City Headlines

Home Uncategorized Iran China Relations: गहरी हो रही चीन और ईरान की दोस्ती, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने की चीनी रक्षा मंत्री वेई फेंगे से मुलाकात

Iran China Relations: गहरी हो रही चीन और ईरान की दोस्ती, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने की चीनी रक्षा मंत्री वेई फेंगे से मुलाकात

by

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Iran President Ebrahim Raisi) ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार चीन के साथ करीबी सहयोग चाहती है. उन्होंने यह टिप्पणी चीन के रक्षा मंत्री (Chinese Defence Minister Wei Fenghe) की यात्रा के दौरान की है. सरकारी मीडिया में आई खबरों के अनुसार, रईसी ने चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंगे से कहा कि बीजिंग के साथ अपने संबंधों को तेहरान रणनीतिक/सामरिक संबंध के रूप में देखता है. दोनों देशों की इस करीबी को ईरान के परमाणु समझौते (Iran Nuclear Deal) से जोड़कर भी देखा जा रहा है. जिसके चलते अमेरिका और ईरान के बीच लंबी खाई पैदा हो गई है.

रिपोर्ट के अनुसार, विश्व शक्तियों के साथ ईरान के परमाणु समझौते को पुन:जीवित करने की बातचीत रूकने की पृष्ठभूमि में ईरान और चीन के बीच करीबी सहयोग को राष्ट्रपति रईसी ने अमेरिका के एकतरफा व्यवहार से निपटने में मददगार बताया है. खबर के अनुसार, रईसी ने कहा, एकतरफा व्यवस्था की खिलाफत और शांति एवं व्यवस्था बनाए रखना तभी संभव है जब एक जैसा विचार रखने वाले स्वतंत्र लोग आपस में सहयोग करें. वहीं फेंगे ने कहा कि ईरान और चीन के बीच बेहतर संबंध सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे खासतौर से मौजूदा गंभीर और तनावपूर्ण स्थिति में.

मोहम्मद रेजा अश्तीनाई से मिले फेंगे

फेंगे ने अपने ईरानी समकक्ष जनरल मोहम्मद रेजा अश्तीनाई से भी मुलाकात की है. इसके साथ ही उन्होंने उन्हें और ईरानी सेना के अन्य अधिकारियों को चीन आने का न्योता दिया है. फेंगे के साथ बैठक करने के बाद ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बघेरी ने कहा, ‘चीनी रक्षा मंत्री के साथ बैठक में हम द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने पर सहमत हुए हैं, जिसमें संयुक्त सैन्य अभ्यास, रणनीति का आदान-प्रदान, प्रशिक्षण के जुड़े ममाले और दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच अन्य सामान्य क्षेत्र भी शामिल हैं.’ बता दें चीन और ईरान के सैन्य संबंध हाल के वर्षों में काफी मजबूत हुए हैं.

हिंद महासागर में तीसरा नौसैनिक अभ्यास किया

इससे पहले जनवरी में रूस सहित इन दोनों देशों ने 2019 के बाद उत्तरी हिंद महासागर में अपना तीसरा नौसैनिक अभ्यास किया था. रईसी ने फेंगे के साथ बैठक में तहरान-बीजिंग संबंधों को रणनीतिक बताया है. उन्होंने कहा, ‘हम इन रणनीतिक संबंधों (ईरान और चीन का रिश्ता) को अंतरराष्ट्रीय विकास की परवाह किए बिना और आपसी राजनीतिक विश्वास के आधार पर आगे बढ़ाएंगे. इस मामले में 25 साल के व्यापक सहयोग समझौते का सफल कार्यान्वयन करना ही प्राथमिकता है.’ साल 2021 में ईरान और चीन ने अपने आर्थिक और राजनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए 25 साल के सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

Leave a Comment