रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से पहले रियान पराग (Ryan Parag) को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे. सवाल टीम में उनकी भूमिका से जुड़े थे. उनके अस्तित्व को लेकर उठ रहे थे. RCB से मैच में जवाब देने का मौका मिला और करारा जवाब दिया. आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ दिया. राजस्थान (Rajasthan Royals) को जब पराग की ज्यादा जरूरत पड़ी वो ढाल बनकर खड़े हो गए. क्रीज पर ऐसे जमे कि ना तो हेजलवुड उनके पांव डिगा सके, ना सिराज और ना ही हसारंगा (Hasaranga) की फिरकी का जादू उनपर चला. हर किसी का मुंह तोड़ जवाब दिया. नतीजा ये हुआ कि एक वक्त 120 रन के पहले ही दम तोड़ता दिख रहा राजस्थान का स्कोर बोर्ड 144 तक पहुंच गया.
राजस्थान की लड़खड़ाती बल्लेबाजी तो संवारते हुए उसे 144 रन तक पहुंचाने में रियान पराग का रोल सबसे अहम रहा. उन्होंने अकेले ही वो आक्रोश दिखाया जो बाकी के बल्लेबाज मिलकर भी नहीं दिखा सके. रियान पराग ने अपना बेस्ट मानो IPL 2022 में उसी वक्त के लिए बचाकर रखा था, जब टीम मुश्किल में हो और उसकी उसे वाकई जरूरत हो.
पराग का पावर, तूफानी अर्धशतक में 36 रन 7 गेंदों पर लूटे!
राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए. इसमें जहां 89 गेंदों पर 85 रन 7 बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए. वहीं नाबाद 56 रन अकेले रियान पराग ने ठोके. ये IPL 2022 में रियान पराग के बल्ले से निकली अब तक की सबसे बड़ी पारी है. उनका पहला अर्धशतक है, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के उड़ाए. यानी 56 में से 36 रन सिर्फ 7 गेंदों पर लूट लिए.
Riyan Parag finishes the @rajasthanroyals innings in style.
Brings up his second IPL FIFTY.
Live – https://t.co/fVgVgn1vUG #RCBvRR #TATAIPL pic.twitter.com/8xLdMyTKaQ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2022
इस अर्धशतकीय पारी को खेलने के बाद रियान पराग के 8 मैचों के बाद कुल रन अब 104 हो गए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155 से ऊपर का है.
RCB की एक गलती के बदले बटोरे 23 रन!
रियान पराग ने तूफानी अर्धशतक जड़ा उसके पीछे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुई एक बड़ी गलती का भी हाथ रहा. ये गलती RCB से तब हुई जब रियान पराग 32 रन बनाकर खेल रहे थे. दरअसल, हुआ ये कि हेजलवुड के आखिरी ओवर में हसारंगा ने रियान पराग का कैच छोड़ दिया. राजस्थान की इनिंग के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिले इस जीवनदान का पराग ने पूरा फायदा उठाया और इसके बाद 23 रन और अपनी पावरफुल इनिंग में ठोक दिए.