आईपीएल के मैचों में फैंस को सबकुछ देखने को मिलता है. बल्लेबाजों का दम, गेंदबाजों का जलवा, खास सेलिब्रेशन और अग्रेशन भी. कई बार यह अग्रेशन लड़ाई का रूप ले लेता है. आईपीएल में मंगलवार राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और आरसीबी को भी ऐसा ही कुछ देखने मिला जब गेंदबाजी में पिटने के बाद आरसीबी के हर्षल पटेल (Harshal Patel) राजस्थान के युवा स्टार रियान पराग (Riyan Parag) से भिड़ गए. नाराजगी सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुई मैच के बाद पिछले साल के पर्पल कैप होल्डर ने ऐसी हरकत जिससे फैंस काफी हैरान और नाराज हो गए हैं.
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मंगलवार को लीग में अपने आठवें मुकाबले में आरसीबी को 29 रनों से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने केवल 144 रन बनाए थे. हालांकि जवाब में आरसीबी की टीम केवल 115 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई. मैच के दौरान हर्षल पटेल और रियान पराग के बीच जुबानी जंग हुई. इस लड़ाई का असर मैच के अंत तक बना रहा.
पराग और पटेल के बीच छिड़ी जंग
राजस्थान रॉयल्स की डूबती नैया को रिया पराग ने किनारे लगाया था. इस युवा स्टार ने 31 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से चार छक्के और तीन चौके निकले. पराग अंत तक नाबाद रहे. रियान पराग ने हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में 18 रन बनाए. इसमें एक चौका और दो छक्के शामिल थे. इसी ओवर में पराग ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. उनकी पारी के दम पर टीम 144 रन बनाने मेंकामयाब रही. हालांकि जब पराग डगआउट लौट रहे थे तो हर्षल पटेल ने उन्हें कुछ कहा जिसके बाद दोनों के बीच बहस छिड़ गई. यह सब यहीं पर खत्म नहीं हुआ.
Harshal patel didn’t shake hands with riyan parag pic.twitter.com/aI1bcrrzKr
— Nishant (@Hey_Nishaant) April 26, 2022
हर्षल ने नहीं मिलाया रियान से हाथ
आरसीबी की टीम का आखिरी विकेट गिरा जब हर्षल पटेल 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए हर्षल पटेल कुलदीप सेन की गेंद पर रियान पराग ने कैच लपका. हर बार की तरह पराग ने अपने अंदाज में इस कैच और टीम की जीत को सेलिब्रेट किया हालांकि पटेल इससे काफी भड़क गए थे. मैच खत्म होने के बाद जब सभी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो पटेल पराग के बगल से निकल गए. पराग ने हाथ आगे बढाया लेकिन पटेल उनसे हाथ मिलाए बगैर आगे की ओर बढ़ गए. इस वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस ने हर्षल पटेल के इस कदम को गलत ठहराया. इसे खेल भावना के खिलाफ माना.