चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) की जब भी टक्कर होती है तो ये मैच खास होता है. इस पर सभी की नजरें होती हैं. गुरुवार रात को भी ये दोनों टीमें आमने-सामने थीं. आईपीएल-2022 (IPL 2022) में ये दूसरा मौका था जब ये दोनों टीमें एक दूसरे स भिड़ी थीं. पहले मैच में तो चेन्नई ने बाजी मारी थी लेकिन दूसरे मैच में बैंगलोर की टीम बाजी मार ले गई. बैंगलोर की जीत में बड़ी भूमिका निभाई युवा तेज गेंजबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने. इस गेंदबाज ने चार ओवरों में 35 रन देकर तीन विकेट लिए. और ये तीनों विकेट उन्होंने खास अंदाज में लिए. इस प्रदर्शन के कारण हर्षल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
हर्षल ने अपने सभी विकेट स्लोअर गेंदों पर लिए. हर्षल ने इस मैच में अपना पहला विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में लिया. पटेल ने ये गेंद 127 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी. दूसरा विकेट उन्होंने मोइन अली का लिया और ये गेंद भी स्लोअर गेंद दी थी. पटेल ने अपना तीसरा शिकार बनाया ड्वेन प्रिटोरियस को. प्रिटोरियस भी पटेल की धीमी गेंद पर आउट हुए. ये गेंद 129 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई थी.
इस बात से हैं खुश
पटेल ने मैच के बाद बताया कि वह शुरुआत में धीमी गेंद डालने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद सही जा नहीं रही थी, लेकिन फिर उन्होंने वापसी की. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि पहले ओवर में मैंने जो स्लोअर गेंदें फेंकी लेकिन वो बल्ले के नीचे चली गईं और उनपर ही मैंने बाउंड्री खाईं. पिछले चार-पांच मैचों में मैं दो बाउंड्री कम खाने की कोशिश कर रहा हं, लेकिन मैं इस दौरान ज्यादा टाइट गेंदबाजी कर रहा हूं मैं जब अपने पिछले चार-पांच मैच देखता हूं तो मैं उतना प्रभावशाली नहीं रहा जितना पहले हाफ में रहा था. मैं यही चीजें सही करने की कोशिश कर रहा हूं और मैंने जिस तरह से वापसी की है उससे मैं काफी खुश हूं.”
आगे दिखेंगी ये गेंदें
मैन ऑफ द मैच बनने के बाद हर्षल ने बताया कि इस सीजन के दूसरे हाफ में वह किन गेंदों का ज्यादा उपयोग करेंगे. मैच के बाद पटेल से जब अलग-अलग पिचों पर स्लोअर गेंदों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “जब बल्लेबाज स्लोअर गेंदों का इंतजार करते हैं तो मैं ये सुनिश्चित करता हूं कि उन्हें वो नहीं मिले. यहां मैं अपनी हार्ड लैंग्थ, बाउंसर और यॉर्कर फेंकता हूं. मैंने इस सीजन इन गेंदों का ज्यादा उपयोग नहीं कर पाया हूं, खासकर यॉर्कर. लेकिन आईपीएल के दूसरे हाफ में मैं उन्हें वापस लाने की कोशिश करूंगा.”