आईपीएल 2022 (IPL 2022) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है और अंकतालिका की रेस काफी दिलचस्प होती है जा रही है. इस बार 8 की जगह 10 टीमें लीग में शामिल है जिससे प्रतियोगिता का असर और बढ़ गया है. अंकतालिका के अलावा पर्पल कैप (IPL Purple Cap) और ऑरेंज कैप की रेस भी जारी है जिसमें इस बार बड़े और युवाओं के नाम का अच्छा मिश्रण हालांकि सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच के बाद लिस्ट में कुछ अहम बदलाव हुए हैं.
शिखर धवन की नाबाद 88 रन की पारी के बाद आखिरी ओवरों में तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में सोमवार को यहां चेन्नई सुपर किंग्स के को 11 रन से हराया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 187 रन बनाने के बाद चेन्नई की पारी को 176 रन पर रोककर सत्र की चौथी जीत दर्ज की. जहां दोनों टीम के बल्लेबाज लीग में शानदार दिखा रहे हैं वहीं गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में काफी पीछे हैं.
ड्वेन ब्रावो ने मारी टॉप 3 में एंट्री
पंजाब के खिलाफ इस मुकाबले में ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट लिए. अब उनके नाम 8 मैचों में 14 विकेट हैं और अब वह टॉप 3 में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कुलदीप यादव को पीछे करके तीसरे नंबर पर कब्जा किया है. वह टी नटराजन की बराबरी करने से महज एक विकेट पीछे हैं. वहीं पर्पल कैप पर कब्जा किए बैठे युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में काफी आगे हैं. सात मैचों में 18 विकेट ले चुके चहल के नाम हैट्रिक भी है. पंजाब किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज राहुल चाहर हैं जिनके नाम 8 मैचों में 10 विकेट हैं. हालांकि वह सोमवार को एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. हालांकि कागिसो रबाडा जरूर दो विकेट लेकर टॉप 15 गेंदबाजों में शामिल हो गए.
चहल का पर्पल कैप पर कब्जा कायम
युजवेंद्र चहल अब तक खेले 7 मैचों में 18 विकेट बटोरकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी. नटराजन. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अब तक खेले 7 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं. PL 2022 में कोलकाता नाइट राडर्स के लिए खेल रहे उमेश यादव ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी. हालांकि अब वह इस रेस में काफी पीछे छूट गए हैं. जबसे चहल ने पहले स्थान पर कब्जा किया है कि वह इससे हटे नहीं.