सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) की गेंदों का असर खूब दिखा. ये असर टीम की जीत की वजह बनी. साथी खिलाड़ियों से वाहवाही लूटने की वजह बनी. पर इसके असर से पर्पल कैप (Purple Cap) की लिस्ट का नजारा नहीं बदला. विकेटों की होड़ में शामिल गेंदबाजों में परिवर्तन तो हुआ पर दोस्तों का जलवा बरकरार दिखा. रेस में शामिल टॉप 5 की सूरत हल्की बदली पर दोस्तों की शान सलामत दिखी. टॉप टू में उनकी यारी के चर्चे हैं तो इसलिए क्योंकि खलील अहमद हैदराबाद के खिलाफ 3 विकेट लेकर जो काम नहीं कर सके, वो काम कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एक विकेट से कर दिया.
अब आप सोच रहे होंगे कि हम यहां किन दोस्तों की बात कर रहे हैं. तो यहां बात हो रही है युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की. भारतीय क्रिकेट के दो सिपाहसलार होने के अलावा ये दोनों अच्छे साथी भी हैं. बेशक आईपीएल में अलग-अलग टीमों से खेल रहे हैं, लेकिन विकेटों की होड़ में टॉप टू के स्थान पर बरकरार हैं.
पर्पल कैप की रेस में टॉप टू में चहल और कुलदीप
युजवेंद्र चहल जहां अब तक खेले 10 मैचों में 19 विकेट झटक चुके हैं वहीं इतने ही मैचों में कुलदीप यादव के 18 विकेट हैं. यानी चहल और कुलदीप के बीच बस एक विकेट का फासला है. और, यही फासला पर्पल कैप की रेस में इनके स्थान में भी हैं. चहल नंबर वन हैं जबकि कुलदीप नंबर दो.
हैदराबाद के खिलाफ मैच में खलील अहमद ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए. इसी के साथ अब तक खेले 7 मैचों के बाद उनके नाम 14 विकेट हो गए हैं. बावजूद इसके पर्पल कैप की रेस में वो अभी थोड़े पीछे हैं. खलील फिलहाल टॉप 5 में भी नहीं हैं.
विकेटों की होड़ में टॉप 5 में ये 3 गेंदबाज भी
चलिए अब आपको बता देते हैं कि IPL 2022 के पर्पल कैप की रेस में टॉप टू में अगर चहल और कुलदीप हैं तो टॉप 5 में शामिल बाकी के 3 और गेंदबाज कौन हैं? इस सीजन पर्पल कैप की रेस में फिलहाल तीसरे नंबर पर फिलहाल पंजाब किंग्स के कैगिसो रबाडा चल रहे हैं, जिन्होंने अब तक खेले 9 मैचों में 17 विकेट झटके हैं. इस लिस्ट में चौथा स्थान सनराइजर्स हैदराबाद के टी. नटराजन का है. नटराजन इंजरी के चलते दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल सके थे. इन्होंने अब तक खेले 9 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. पर्पल कैप की रेस में 5वें नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसारंगा हैं, जिन्होंने अब तक खेले 11 मैचों में 16 विकेट लिए हैं.