City Headlines

Home Uncategorized IPL 2022 Points Table: RCB को हराकर नंबर वन राजस्थान, गुजरात से लेकर हैदराबाद तक की पॉजिशन हिली

IPL 2022 Points Table: RCB को हराकर नंबर वन राजस्थान, गुजरात से लेकर हैदराबाद तक की पॉजिशन हिली

by

बैंगलोर की हार और राजस्थान की जीत का पॉइंट्स टेबल (Points Table) पर तगड़ा असर हुआ है. रॉयल चैलेंजर्स बैैंगलोर को हराकर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने जहां टॉप की पॉजिशन पर कब्जा जमाया है. वहीं उसकी जीत से गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की पॉजिशन पर भी फर्क देखने को मिला है. पुणे में 26 अप्रैल को खेले मुकाबले में राजस्थान ने बैंगलोर को 29 रन से हराया. इस जीत के बाद अंक तालिका में वो नंबर तीन की पॉजिशन से सीधा नंबर वन पर पहुंचा है. वहीं हार के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स (RCB) ने अपनी पुरानी पॉजिशन नंबर 5 पर कब्जा बरकरार रखा है.

अंक तालिका ने लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे नंबर पर है. और राजस्थान रॉयल्स की RCB पर जीत के बाद भी उसके स्थान में परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. मतलब वो नंबर 4 पर ही है. हालांकि, इस मुकाबले के बाद गुजरात टाइटंस नंबर वन से नंबर दो पर खिसक गया है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद भी एक स्थान गिरकर दूसरे से तीसरे नंबर पर आ पहुंचा है.

रन रेट ने राजस्थान को गुजरात के मुकाबले बनाया बॉस

राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2022 में अपना 8वां मैच खेलते हुए छठी जीत दर्ज की. गुजरात टाइटंस के भी 7 मैच में 6 जीत हैं. मतलब दोनों ही टीमों के बराबर बराबर अंक है. पर रन रेट के आधार पर राजस्थान आगे है. वहीं अब तक 9 मैच खेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना चौथा मैच हारा है. इस तरह पहले मिली पांच जीतों में से 10 अंक लेकर वो चौथे नंबर पर है.

RCB को 9 मैच में मिली चौथी हार

बैंगलोर के जितने अंक 9 मैच खेल लेने के बाद है उतने लखनऊ ने 8 मैच में बटोरे हैं. यही वजह है कि वो RCB से एक पायदान ऊपर है. सनराइजर्स हैदराबाद ने बैंगलोर और लखनऊ के बराबर अंक उनसे भी कम मैच खेलकर अर्जित किए हैं. हैदराबाद ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं और 5 जीते हैं. ये टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है.

IPL की ट्रॉफी जीतने का सबसे ज्यादा अनुभव रखने वाली दो टीमें- मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स- इस बार पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं. CSK ने सिंर्फ 2 मैच जीते हैं और वो 9वें नंबर पर है. जबकि मुंबई का खाता नहीं खुला है और वो 10 टीमों की लड़ाई में आखिरी पायदान पर है. ये हाल तब है जब इनमे मुंबई के पास 5 बार और चेन्नई के पास 4 बार IPL जीतने का अनुभव है.

पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां, जाने यहां?

Leave a Comment