मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पांच बार की आईपीएल विजेता है. वो टीम जिसने सबसे ज्यादा बार आईपीएल खिताब जीते हैं. वो टीम जो दूसरी टीमों के लिए सिरदर्द बनती है. लेकिन आईपीएल-2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस बदल गई. बदली इसलिए क्योंकि जीत इस टीम से दूर ही रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम को लगातार आठ हार झेलनी पड़ी. ये पहले कभी नहीं हुआ था. नतीया ये रहा कि मुंबई की टीम इस सीजन प्लेऑफ (IPL Play off) की रेस से बाहर होने पहली टीम बन गई है. यानी ये अब तय लग रहा है कि मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में नहीं जा पाएगी. अंकतालिका में उसकी स्थिति देखी जाए तो वह नौ मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर पाई है और उसके सिर्फ दो अंक हैं. इस सीजन अभी तक मुंबई के जितने कम अंक हैं उतने किसी और टीम के नहीं हैं.
आईपीएल-2022 में बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच हुआ जिसमें बैंगलोर की टीम ने बाजी मार ली. इसी के साथ मुंबई को भी झटका लग गया. बैंगलोर के अब 12 अंक हैं और वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. गुजरात के टाइटंस के 16 अंक हैं, लखनऊ सुपर जाएंट्स के 14 अंक हैं. राजस्थान रॉयल्स के और बैंगलोर के 12-12 अंक हैं. इन दोनों के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के 10 अंक हैं.
सभी मैच जीतने पर भी नहीं मिलेगी एंट्री
मुंबई को अभी पांच मैच खेलने हैं और वो सभी मैच जीत जाती है तो भी उसके 12 अंक होंगे. ऐसे में उसके पास प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जरूरी अंक नहीं होगे. 10 टीमों के इस आईपीएल में प्लेऑफ कटऑफ संभवतः 16 अंकों का होगा ऐसे में यहां तक पहुंचना मुंबई के लिए मुमकिन नहीं है. कुछ टीमें 14 अंकों के साथ भी क्वालीफाई कर सकती हैं लेकिन इसके लिए नेट रनरेट बेहतर होना चाहिए. इस समय मुंबई का नेट रन रेट -0.836 का है और यहां से बड़े मार्जिन से जीतें भी उसके नेट रन रेट में ज्यादा सुधार नहीं कर पाएंगी. ऐसे में ये तय लग रहा है कि मुंबई इंडियंस इस सीजन प्लेऑफ में नहीं खेलेगी.
चेन्नई भी हो गई बाहर!
मुंबई की तरह चेन्नई भी आईपीएल की सफल टीमों में से एक है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली ये टीम चार बार आईपीएल जीत चुकी है. लेकिन इस सीजन ये टीम जीत के लिए संघर्ष कर रही है. बैंगलोर ने बुधवार को खेले गए मैच में चेन्नई को 13 रनों से हरा दिया. इसी के साथ चेन्नई की भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद धूमिल हो गई हैं. चेन्नई के 10 मैचों बाद छह अंक हैं. उसके हिस्से तीन में जीत और सात में हार आई हैं. अभी इस टीम को चार मैच और खेलने हैं. इन चारों मैचों को अगर चेन्नई जीत लेती है तो उसके 14 अंक होंगे. यहां नेट रन रेट का मामला फंसेगा जिसमें चेन्नई मौजूदा स्थिति में काफी पीछे है. उसका नेट रन रेट -0.413 का है. ऐसे में चेन्नई को बड़े मार्जिन से अपने सभी बचे हुए मैच जीतने होंगे तभी उसकी कुछ संभावना बन सकती है.