वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. या फि वो वाली खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे. दोनों ही गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के मैच के दौरान घटी एक घटना को लेकर बिल्कुल सटीक बैठती है. दरअसल, ये पूरा माजरा गुजरात की इनिंग के तीसरे ओवर का है. इस ओवर की पहली गेंद पर जो हुआ, उसके बाद गुजरात और पंजाब के दो खिलाड़ियों के बीच हल्की नोंक-झोंक दिखी. गुजरात के शुभमन गिल (Shubman Gill) का गुस्से में पंजाब किंग्स के संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) की ओर देखते नजर आए. इसके बाद उन्होंने उनसे थोड़ी बहस भी की.
अब सवाल ये है कि शुभमन गिल को संदीप शर्मा के साथ ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ी? क्यों वो उनकी ओर आंखें तरेरते दिखे और फिर उनसे बहस में उलझ पड़े? तो इन सवालों का जवाब शुभमन गिल के रनआउट होने में छिपा है.