City Headlines

Home Uncategorized IPL 2022: KKR के खिलाफ दिखेगा DC का नया अवतार, खास मकसद के कारण बदलेगी दिल्ली, जानिए क्या है मामला

IPL 2022: KKR के खिलाफ दिखेगा DC का नया अवतार, खास मकसद के कारण बदलेगी दिल्ली, जानिए क्या है मामला

by

आईपीएल-2022 (IPL 2022) में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से है. ये दोनों टीमें मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में आमने सामने होंगीं. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स अलग रंग में नजर आएगी. दिल्ली की टीम इस मैच में नई जर्सी पहन कर उतरेगी. दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. कोलकाता के खिलाफ दिल्ली जो जर्सी पहन कर उतरेगी उसकी नीलामी की जाएगी. इससे दिल्ली के फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ी द्वारा साइन की गई जर्सी हासिल करने का मौका मिलेगा. इससे जो फंड इकट्ठा होगा उसका इस्तेमाल चैरिटी में किया जाएगा.

दिल्ली के फैंस नीलामी में जो भी रकम देंगे वो विजयनगर स्थित इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट (आईआईएस) के लिए फंड इकट्ठा करने में जाएगी. आईआईएस में ट्रेनिंग सेंटर है जो ओलिंपिक खेलों में युवा खिलाड़ियों को तैयार करता है. आईआईएस दिल्ली कैपिटल्स का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी जेएसडब्लूय का संस्थान है.

A chance to own special DC threads

Get your hands on the unique jersey while contributing towards the development of athletes

Know more about the exciting partnership with @MatchWornShirt here https://t.co/xg8bgMfB2X#YehHaiNayiDilli | #DCvKKR @IIS_Vijayanagar

— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 28, 2022

दिल्ली को जीत जरूरी

दिल्ली को इस मैच में जीत की सख्त जरूरत है. अपने पिछले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच काफी रोमांचक रहा था, लेकिन अंत में दिल्ली को हार ही मिली थी. इस समय दिल्ली की टीम सातवें स्थान पर है. अभी तक खेले सात मैचों में दिल्ली के हिस्से सिर्फ तीन जीत आई हैं जबकि चार में उसे हार मिली है. उसके छह अंक हैं. कोलकाता की हालत भी अच्छी नहीं है. वह दिल्ली से एक स्थान नीचे है. कोलकाता ने आठ मैचों में तीन में जीत हासिल की है और पांच में से उसे हार मिली है.

कोविड से जूझ रही थी टीम

दिल्ली की टीम में कोविड का साया भी पड़ चुका है. पिछले सप्ताह टीम के सपोर्ट स्टाफ सहित दो विदेशी खिलाड़ी कोविड की जद में आ गए थे. टिम सेफर्ट और मिचेल मार्श को कोविड ने पकड़ लिया था हालांकि वह अब उबर चुके हैं. इस टीम ने कोविड से जूझते हुए मैदान पर कदम रखा था. राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में टीम के मुख्य कोच रिकी पॉंटिंग भी डग आउट में नहीं थे. अब टीम चाहेगी कि वह पुरानी बातों को पीछे छोड़कर जीत की राह पर निकले.

Leave a Comment