आईपीएल -2022 (IPL 2022) में एक टीम ने अपना जलवा बहुत अच्छे से दिखाया है. ये टीम है गुजरात टाइटंस. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली ये टीम लगातार जीत पर जीत हासिल कर रही है. इस टीम ने अभी तक नौ मैच खेले हैं और एक ही मैच में उसे हार मिली है. बाकी सारे मैचों में इस टीम ने अपनी विरोधी टीमों को चित किया है. अब इस टीम के सामने है पंजाब किंग्स (Punjab Kings). गुजरात टाइंटस अपने अगले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतेरगी. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम इस समय अंक तालिका में नंबर-1 पर काबिज है लेकिन पंजाब की हालत खराब है. वह नौ मैचों में चार जीत और पांच हार के बाद सातवें स्थान पर है. ऐसे में ये मैच पंजाब के लिए ज्यादा अहम है.
गुजरात इस सीजन कमाल कर रही है. ये उसका पहला आईपीएल है और अपने पहले ही सीजन में इस टीम ने कई करीबी मैच जीते हैं. इस टीम की खासियत इसकी फिनिशिंग स्किल्स हैं. टीम ने कई मैच आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाते हुए जीते हैं. इसी तरह टीम ने अपना पिछला मैच जीता था और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी. वहीं पंजाब को अपने पिछले मैच में हार मिली थी और उसे ये हार लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दी थी. पंजाब की टीम गुजरात के खिलाफ हारती है तो उसे प्लेऑफ के लिए परेशानी हो सकती है. ऐसे में जीत उसके लिए बहुत जरूरी है.
कब खेला जाएगा पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल-2022 का मैच?
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल-2022 का मैच मंगलवार तीन मई को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल-2022 का मैच ?
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब शुरू होगा पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल-2022 का मैच ?
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले का टॉस शाम 7 बजे होगा जबकि पहली पारी 07:30 बजे शुरू होगी.
कहां देख सकते हैं पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल-2022 के मैच का लाइव टेलीकास्ट?
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं.
कहां देख सकते हैं पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल-2022 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स tv9hindi.com पर भी पढ़ सकते हैं.