City Headlines

Home Uncategorized IPL 2022 DC vs SRH Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की रोमांचक जंग! जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं ये मैच

IPL 2022 DC vs SRH Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की रोमांचक जंग! जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं ये मैच

by

आईपीएल-2022 (IPL-2022) में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होना है. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं थी लेकिन फिर उसने लगातार पांच मैच जीतकर वापसी की. केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम के लिए हालांकि पिछले दो मैच अच्छे नहीं रहे हैं. उसे अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हार मिली तो उससे पहले गुजरात टाइटंस ने उसे हराया.दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं है. इस टीम को अपने पिछले मैच में करीबी मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मात दी थी. अब ये दोनों टीमें विजयी रास्ते पर लौटने की फिराक में होंगी.

अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति देखी जाए तो सनराइजर्स की टीम टॉप-5 में है. वह नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. वहीं दिल्ली की टीम नौ मैचों में चार जीत और पांच हार के बाद आठ अंक लेकर सातवें स्थान पर है.इस मैच में जीत दिल्ली की स्थिति को और बेहतर कर देगा. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दिल्ली को जीत केी सख्त जरूरत है. लेकिन सनराइजर्स की टीम शानदार फॉर्म में है और ऐसे में दिल्ली के लिए राह आसान नहीं होगी. सनराइजर्स भी कोशिश करेगी कि वह जीत हासिल करते हुए प्लेऑफ की अपनी संभावनाओं को और मजबूत करे.

कब खेला जाएगा दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल-2022 का मैच?

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल-2022 का मैच बुधवार चार मई को खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल-2022 का मैच ?

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ये मुकाबला मुंबई सीसीआई के ब्रेबॉर्न स्टेडिय स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब शुरू होगा दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल-2022 का मैच ?

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले का टॉस शाम 7 बजे होगा जबकि पहली पारी 07:30 बजे शुरू होगी.

कहां देख सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल-2022 के मैच का लाइव टेलीकास्ट?

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं.

कहां देख सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल-2022 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स tv9hindi.com पर भी पढ़ सकते हैं.

Leave a Comment