City Headlines

Home Uncategorized IPL 2022: CSK के खिलाफ Face Shield पहनकर गेंदबाजी करने का Rishi Dhawan का क्या है राज?

IPL 2022: CSK के खिलाफ Face Shield पहनकर गेंदबाजी करने का Rishi Dhawan का क्या है राज?

by

क्रिकेट में बल्लेबाजों को तो सुरक्षा के लिहाज से तरह तरह के हेलमेट पहने देखा गया है. पर क्या कभी आपने किसी गेंदबाज को सुरक्षा उपकरण लगाकर गेंदबाजी करते देखा है. अगर नहीं देखा तो ऋषि धवन (Rishi Dhawan) को देख लीजिए. IPL का मुकाबला खेलने 6 साल बाद उतरा ये खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मैच में फेस शील्ड लगाकर गेंदबाजी करते दिखा. ऋषि धवन दरअसल मैदान पर उतरे ही थे फेस शील्ड (Face Shield) पहनकर. यानी सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि फील्डिंग के दौरान भी पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे ऋषि धवन फेस शील्ड पहने दिखे.

अब सवाल है कि ऋषि धवन ने ऐसा क्यों किया? पंजाब किंग्स के बाकी खिलाड़ियों ने तो फेस शील्ड नहीं पहना तो फिर ऋषि धवन ही क्यों? तो इसका जवाब IPL मुकाबलों में नहीं मिलेगा. बल्कि इसके लिए आपको रणजी मुकाबलों का रुख करना होगा, जहां से ऋषि धवन के फेस शील्ड पहनकर CSK के खिलाफ गेंदबाजी करने का कनेक्शन जुड़ा है.

इसलिए पहना फेस शील्ड

दरअसल, रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले के दौरान फॉलो थ्रु में एक गेंद सीधा उनके चेहरे पर आकर लगी थी, जिससे उन्हें इंजरी हो गई थी. उस चोट के बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था. उसी इंजरी का असर है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL 2022 के मुकाबले में वो फेस शील्ड पहनकर गेंदबाजी करते दिखे.

Good on Rishi Dhawan to be wearing a face shield. Was hit on the face by a ball on his follow through during the second round of Ranji Trophy. Had to be taken to hospital for scans.

— Venkata Krishna B (@venkatatweets) April 25, 2022

फेस शील्ड लगाकर गेंदबाजी करने वाले IPL के पहले खिलाड़ी

फेस शील्ड पहनकर IPL में गेंदबाजी करने वाले ऋषि धवन पहले गेंदबाज है. फेस पर मास्क लगाए होने के बाद भी उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की और अपनी टीम पंजाब किंग्स को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने CSK के इनफॉर्म बल्लेबाज शिवम दुबे को बोल्ड किया जो कि 19 गेंदों पर 32 रन बनाकर खतरनाक दिख रहे थे.

Rayudu batting even more aggressively tonight. Rishi Dhawan’s glasses may have reminded him of something #PBKSvCSK #IPL2022 pic.twitter.com/J9teFyaDO2

— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 25, 2022

Celebration of Rishi Dhawan when he gets Shivam Dube. pic.twitter.com/R68x9sJTVr

— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 25, 2022

ऋषि धवन ने मैच में झटके 2 विकेट

ऋषि धवन ने सिर्फ शिवम दुबे का ही विकेट नहीं लिया. बल्कि अपने और मैच के आखिरी ओवर में एमएस धोनी की CSK को जीत दिलाने की कोशिशों को भी नाकाम किया. 4 ओवर की गेंदबाजी के बाद ऋषि धवन ने मैच में 39 रन देकर 2 विकेट लिए.

Leave a Comment