City Headlines

Home Uncategorized IPL 2022: 6 साल बाद फिर से IPL खेलने उतरा, पंजाब किंग्स ने दिया मौका, लाखों में बिका ये खिलाड़ी कई ‘करोड़पतियों’ पर भारी

IPL 2022: 6 साल बाद फिर से IPL खेलने उतरा, पंजाब किंग्स ने दिया मौका, लाखों में बिका ये खिलाड़ी कई ‘करोड़पतियों’ पर भारी

by

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक, दो नहीं बल्कि 3 बड़े बदलाव किए हैं. इनमें उसके किए एक बदलाव ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. ये बदलाव दरअसल उस खिलाड़ी को लेकर है, जो IPL की पिच पर 6 साल बाद उतरने जा रहा है. पंजाब किंग्स ने उसे फिर से अपनी काबिलियत दिखाने का मौका दिया है. उसे घरेलू क्रिकेट में किए अपने दमदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. हम बात कर रहे हैं IPL में 3 टीमों से खेल चुके खिलाड़ी ऋषि धवन की. आईपीएल में ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने अपना आखिरी मैच 21 मई 2016 को खेला था. उसके बाद ये पहली बार है जब वो कोई आईपीएल (IPL) मुकाबला खेलते दिखेंगे.

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने ऋषि धवन को 55 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन लाखों रुपये में बिके ऋषि कई करोड़पति खिलाड़ियों पर भारी पड़ने का दमखम रखते हैं. वो घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले, उसकी कप्तानी करते हैं. टीम में उनकी भूमिका ऑलराउंडर की है. यानी बल्ले से गेम संवारेंगे ही गेंद से विरोधियों की बत्ती भी गुल करेंगे.

Leave a Comment