City Headlines

Home Uncategorized IPL 2022: हाथों पर लिखो पचास, मैदान में रन बनाओ बिंदास, Rinku Singh का ये फॉर्मूला जानकर हैरान रह जाएंगे, देखें Video

IPL 2022: हाथों पर लिखो पचास, मैदान में रन बनाओ बिंदास, Rinku Singh का ये फॉर्मूला जानकर हैरान रह जाएंगे, देखें Video

by

हार, हार, हार, हार और हार….पिछले पांच मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RR) के फैंस को बस यही तस्वीर दिखाई दे रही थी. लेकिन इस हार का सिलसिला आखिरकार टूट ही गया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली. टीम ने 7 विकेट से मैच जीता और इस विजय के सबसे बड़े सूत्रधार रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh). उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले रिंकू ने केकेआर के लिए 23 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए. रिंकू ने उस वक्त क्रीज पर कदम रखा जब कोलकाता ने कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट गंवाया था. आईपीएल में रिंकू सिंह काफी समय से हैं लेकिन उन्हें ज्यादा मुकाबले खेलने को नहीं मिले हैं. लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने नीतीश राणा (Nitish Rana) के साथ मैच फिनिश किया वो सच में काबिलेतारीफ है. वैसे मैच के बाद रिंकू सिंह का एक टोटका भी सामने आया. रिंकू सिंह ने अपने हाथों पर पचास लिखा हुआ था और इसकी वजह उन्होंने मैच के बाद बताई.

रिंकू सिंह से मैच के बाद नीतीश राणा ने बातचीत की. जिसमें रिंकू सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह से ही लग रहा था कि वो प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले हैं. इसलिए रिंकू सिंह ने अपने हाथ पर पचास लिखा हुआ था. रिंकू सिंह ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि आज वो नाबाद पचास रन बनाकर टीम को मैच जिताने वाले हैं. रिंकू सिंह पचास तो नहीं बना पाए लेकिन नाबाद 42 रन बनाकर वो टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे.

रिंकू को पांच सालों से था मौके का इंतजार

रिंकू सिंह ने मैच खत्म करने के बाद बताया कि वो पिछले पांच सालों से एक लंबे और अच्छे मौके का इंतजार कर रहे थे. रिंकू सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, ‘मैं पिछले पांच सालों से सही मौके का इंतजार कर रहा था. मैंने काफी मेहनत की है, चोट के बाद वापसी की है. इसके बाद घरेलू क्रिकेट में रन बनाए हैं. जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो नीतीश राणा और कोच मैक्कलम ने मुझे अंत तक क्रीज पर रहकर मैच फिनिश करने को कहा था.’ बता दें रिंकू सिंह अलीगढ़ के रहने वाले हैं और वो इस जिले से आईपीएल खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

जबर्दस्त फील्डर हैं रिंकू सिंह

रिंकू सिंह ने राजस्थान के खिलाफ सिर्फ अच्छी बल्लेबाजी ही नहीं की बल्कि ये खिलाड़ी अपनी फील्डिंग की वजह से भी चर्चा में रहा. रिंकू ने संजू सैमसन और करुण नायर का अहम कैच लपका. रिंकू सिंह इस सीजन 3 मैचों में 6 कैच लपक चुके हैं. वो कोलकाता नाइट राइडर्स के नंबर 1 फील्डर बने हुए हैं. साफ है रिंकू सिंह टीम को जिताने के लिए सबकुछ दांव पर लगाते हैं और इसका फल उन्हें मिल भी रहा है.

Leave a Comment