IPL 2022 ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में बिकने वाले दीपक चाहर बदकिस्मती से टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेल पाए. चोट की वजह से वो बाहर हो गए जिससे चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा. हालांकि उनकी जगह चेन्नई ने मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जो कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और वो भी दीपक चाहर की तरह गेंद को स्विंग कराते हैं. चेन्नई के इस गेंदबाज ने अब खुलासा किया है कि दीपक चाहर (Deepak Chahar) की सलाह की वजह से ही वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. चौधरी ने खुलासा किया कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट लेने के बाद उन्हें दीपक चाहर ने फोन किया था. चाहर उन्हें लगातार पावरप्ले में गेंदबाजी के टिप्स दे रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मुकेश चौधरी ने कहा, ‘दीपक चाहर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए काफी मैच खेले हैं. वो बेहतरीन गेंदबाज हैं. मैं उनसे लगातार संपर्क में हूं और वो मेरा मार्गदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने मुझे बताया कि कैसे हालात का जायजा लेकर गेंदबाजी की जाए. कुछ मुकाबलों में मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया इसके बाद दीपक भाई ने मुझे कॉल कर टिप्स दिए.’
मुकेश चौधरी ले चुके हैं 11 विकेट
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी अबतक 11 विकेट हासिल कर चुके हैं. उनका इकॉनमी रेट 10 रन प्रति ओवर से ज्यादा है लेकिन पावरप्ले में वो विकेट ले रहे हैं. ऐसी ही भूमिका दीपक चाहर की होती थी. मुकेश चौधरी ने कहा, ‘दीपक चाहर ने बताया कि मैं कहां कमजोर हूं और कहां सुधार की जरूरत है. मैंने कमजोरियों पर काम किया तो मुझे नतीजे मिलने लगे. दीपक भाई ने बताया कि धोनी जो भी बोल रहे हैं उनकी बात मानते रहो.’ मुकेश चौधरी ने बताया कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट लेने के बाद दीपक चाहर ने उन्हें कॉल कर बधाई दी.
आरसीबी के खिलाफ मुकेश चौधरी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
बता दें चेन्नई को अब आरसीबी के खिलाफ लोहा लेना है और इस मैच में भी टीम को मुकेश चौधरी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. आरसीबी का टॉप ऑर्डर वैसे भी रंग में नहीं है जिसका फायदा मुकेश चौधरी उठा सकते हैं. बता दें ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है. चेन्नई की 9 मैचों में 3 जीत हैं और वहीं बैंगलोर को 10 मैचों में 5 जीत हासिल हुई है. दोनों प्लेऑफ की रेस में बरकरार है इसलिए दोनों टीमों को हार का बुरा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.