आईपीएल (IPL 2022) के 49वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर चेन्नई सुपरकिंग्स से होने वाली है. ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि प्लेऑफ की रेस में दोनों टीमें पिछड़ी हुई हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान एक बार फिर धोनी के हाथों में आ गई है और उसने पिछला मैच जीतकर अपने लय में आने के संकेत दे दिए हैं लेकिन अब इस टीम की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ है जिसके सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) खराब फॉर्म से उबर चुके हैं. बड़ी बात ये है कि विराट कोहली ने चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले जमकर ट्रेनिंग की है वो भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ.
विराट कोहली ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो वेटलिफ्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं उनके साथ अनुष्का शर्मा भी शोल्डर का वर्कआउट कर रही हैं. विराट कोहली ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अपनी फेवरेट जिम के पास वापसी अपनी फेवरेट इंसान के साथ.’ बता दें विराट कोहली और अनुष्का दोनों फिटनेस क्रेजी हैं. विराट कोहली का तो खेल ही इसी फिटनेस के दम पर बदला है.
विराट का रंग में आना चेन्नई के लिए खतरा
विराट कोहली आईपीएल 2022 में बेहद ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन पिछले मुकाबले में इस दिग्गज बल्लेबाज ने वापसी की है. विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 58 रनों की पारी खेली थी जो कि उनकी फॉर्म में वापसी की ओर इशारा कर रही है. विराट कोहली की इस पारी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स को हार मिली थी लेकिन उसके कप्तान डुप्लेसी ने कहा थी कि विराट के रन बनाने से उनकी टीम के हौसले बढ़े हैं.
Back to my favourite . With my favourite @AnushkaSharma pic.twitter.com/g4UnoNNZkx
— Virat Kohli (@imVkohli) May 3, 2022
चेन्नई के खिलाफ एक हजारी बनेंगे विराट?
विराट कोहली से बैंगलोर को उम्मीद होगी कि वो चेन्नई के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ें. क्योंकि उनकी पारी टीम के लिए बेहद अहम है. वैसे आपको बता दें अगर विराट चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक लगाते हैं तो वो एक खास मुकाम को छू सकते हैं. विराट कोहली चेन्नई के खिलाफ 51 रन बनाते ही इस टीम के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लेंगे. अच्छी बात ये है कि विराट का बल्ला चेन्नई के खिलाफ जमकर बोलता है. उनका औसत 39.54 है जो कि उनके करियर एवरेज से बेहतर है.