9, 0, 0, 12 और 1…ये विराट कोहली (Virat Kohli) के पिछले पांच आईपीएल मैचों के स्कोर हैं. 5 पारियों में महज 21 रन जिसमें से दो बार गोल्डन डक. हालांकि इसके बावजूद आरसीबी (Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals) की टीम को लगता है कि विराट कोहली मैच जिता रहे हैं. ये बात आरसीबी के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कही है. राजस्थान के खिलाफ हार के बाद बांगर (Sanjay Bangar) ने कहा कि भले ही विराट कोहली की फॉर्म अच्छी नहीं है लेकिन वो टीम को मैच जिताने में मदद कर रहे हैं. संजय बांगर ने कहा कि विराट कोहली का अनुभव टीम के काम आ रहा है और उनकी अगुवाई में आरसीबी को मैच जीतने में मदद मिल रही है. बता दें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी विराट कोहली का बल्ला नहीं चला. उनकी पारी 9 रन पर समाप्त हुई. प्रसिद्ध कृष्णा की एक बाउंसर ने उनका खेल खत्म कर दिया.
विराट कोहली की खराब फॉर्म पर संजय बांगर ने कहा, ‘विराट कोहली की फॉर्म की बात करें तो वो एक महान क्रिकेटर हैं. इस तरह के उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. मैं उन्हें काफी करीब से जानता हूं. उनके अंदर छोटे स्कोरों से आगे बढ़ने का दम है. आने वाले अहम मौकों पर वो टीम को जीत दिलाने में मदद करेंगे.’
विराट कोहली कर रहे हैं अलग प्रैक्टिस?
संजय बांगर ने बताया कि खराब फॉर्म की वजह से विराट कोहली कुछ भी अलग तरह की प्रैक्टिस नहीं कर रहे हैं. बांगर के मुताबिक, ‘हम अलग तरह की प्रैक्टिस नहीं कर रहे हैं. वो हमेशा कड़ी तैयारी करते हैं. हां वो कम रन बना रहे हैं लेकिन मानसिक तौर पर वो काफी मजबूत हैं.’ हालांकि संजय बांगर ने माना है कि आरसीबी का टॉप ऑर्डर बड़ी चिंता का विषय है. बांगर बोले, ‘नई गेंद को खेलना लगभग हर टीम के लिए मुश्किल हो रहा है. जब भी हम जल्दी विकेट खोते हैं तो वो गुच्छों में गिरते हैं और यही हमारी हार की वजह बन रही है.’
डुप्लेसी ने कहा-टॉप ऑर्डर की समस्या का हल निकालना जरूरी
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने भी खराब फील्डिंग के अलावा टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की नाकामी को हार का कारण बताया. डुप्लेसी ने कहा, ‘हमें टॉप ऑर्डर को लेकर जल्द ही कुछ समाधान निकालना होगा. चोटी के चार बल्लेबाजों में किसी एक को टिककर खेलना होगा और हम निरंतर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. हमने आज बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया था. इसके अलावा कैच छोड़ने का हमने खामियाजा भुगता.’ उन्होंने विराट कोहली की खराब फॉर्म के बारे में कहा, ‘महान खिलाड़ी इस तरह के दौर से गुजरते रहे हैं. हम नहीं चाहते कि वह बाहर बैठकर खेल के बारे में सोचें. यह आत्मविश्वास का खेल है.’ मैन ऑफ द मैच पराग ने कहा, ‘यह प्रदर्शन संतोषजनक है. रॉयल्स ने पिछले तीन वर्षों से मुझ पर भरोसा दिखाया. मुझे दबाव पसंद है और मैं अपनी क्षमता दिखाने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करता रहा हूं.’