City Headlines

Home Uncategorized IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स पर चोट का साया, 10 करोड़ वाले खिलाड़ी की फिटनेस से खड़ी हुई मुश्किलें!

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स पर चोट का साया, 10 करोड़ वाले खिलाड़ी की फिटनेस से खड़ी हुई मुश्किलें!

by

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पंजाब के साथ नाकाम रहे केेएल राहुल लखनऊ की कप्तानी में सफलता हासिल कर रहे हैं. टीम प्लेऑफ की रेस में मजबूती से आगे बढ़ रही है, लेकिन जैसे-जैसे आखिरी दौर आ रहा है, एक मोर्चे पर टीम की टेंशन बढ़ रही है और ये है गेंदबाजी. टीम की गेंदबाजी में कोई परेशानी नहीं है, बल्कि लखनऊ के स्टार तेज गेंदबाज की फिटनेस परेशानी का कारण बन रही है. दाएं हाथ के पेसर आवेश खान (Avesh Khan) की फिटनेस अब लखनऊ की चिंता बढ़ा दी है, जिसके कारण वह दिल्ली कैपिटल्स (DC vs LSG) के खिलाफ मैदान में नहीं उतरे.

आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने आवेश खान का इस सीजन में प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है और इस कारण लखनऊ को भी सफलता हासिल हुई है, लेकिन पिछले अपनी फिटनेस के कारण हालिया 3 मैचों में से सिर्फ एक ही खेल सके. आवेश को इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा था. इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने वापसी की थी, लेकिन अब लग रहा है कि चोट फिर से उभर रही है और यही कारण है कि उन्हें आराम दिया जा रहा है.

फिटनेस के कारण दिया गया आराम

रविवार 1 मई को वानखेडे स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के लिए आवेश को लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. उनकी जगह कृष्णप्पा गौतम को टीम में शामिल किया गया. इस बारे में कप्तान राहुल ने बताया,

आवेश आज नहीं खेल रहे, उनकी जगह के गौतम को शामिल किया है. आवेश अभी भी एक छोटी सी चोट से उबरा है और ऐसे में उसे लगातार मैच नहीं खिलाना चाहते.

आवेश की गैरहाजिरी में टीम की पेस बॉलिंग की जिम्मेदारी दुश्मंता चमीरा, जेसन होल्डर और मोहसिन खान के कंधों पर है, जिन्होंने पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई थी.

LSG के लिए IPL 2022 में सबसे सफल

वैसे लखनऊ के पास गेंदबाजी में अच्छे विकल्प हैं, लेकिन आवेश खान की फिटनेस टीम को परेशान कर रही होगी और इसलिए ही उन्हें लगातार मैचों में नहीं खिलाया जा रहा है. हालांकि, टीम पॉइंट्स टेबल में मजबूत स्थिति में है, लेकिन आवेश जैसे गेंदबाज की गैरमौजूदगी किसी भी गेम में भारी पड़ सकती है. वह इस सीजन में टीम के सबसे सफल बॉलर हैं. आवेश ने अभी तक 8 मैचों में लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 11 विकेट हासिल किए हैं.

Leave a Comment