City Headlines

Home Uncategorized IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने जिसका करोड़ों में लगाया दाम, Umesh Yadav की ‘छलांग’ ने निकाला उसका दम!

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने जिसका करोड़ों में लगाया दाम, Umesh Yadav की ‘छलांग’ ने निकाला उसका दम!

by

छलांग. ये शब्द अपने आप में बहुत कुछ कहता है. छलांग मारकर कोई किसी को पीछे छोड़ सकता है. छलांग ना लगाई तो खुद पीछे छूट सकता है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में एक छलांग कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज उमेश यादव ने लगाई है. पर ये छलांग उन्हें किसी से आगे नहीं ले गई. बल्कि किसी का दम निकालने वाली साबित हुई. और ये दम निकला है राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के उस खिलाड़ी का जिसे ऑक्शन के दौरान दाम में करोड़ों रुपये मिले हैं. हम बात कर रहे हैं राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की, जिनका खेल उमेश यादव (Umesh Yadav) की हैरतअंगेज छलांग ने खराब कर दिया.

मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी पर उतारा था. राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत जॉस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने की. हालांकि ये जोड़ी जमी नहीं. इसलिए नहीं कि बल्लेबाज खराब खेल रहे थे. बल्कि इसलिए की उमेश यादव की छलांग गजब की थी, जिसके बूते उन्होंने देवदत्त पडिक्कल का हैरतअंगेज कैच पकड़ा था.

उमेश की छलांग से नामुमकिन कैच भी मुमकिन बन जाए!

राजस्थान की इनिंग का अभी तीसरा ही ओवर था. यानी उमेश यादव अपना दूसरा ओवर डाल रहे थे. उमेश के इस ओवर की पहली गेंद पर देवदत्त पडिक्कल ने शॉट बड़ा तगड़ा खेला. लेकिन उससे भी तगड़ा कह लें रहा उमेश यादव का कैच. देवदत्त के बल्ले से टकराकर बॉल ने जैसे ही उमेश के एरिया से क्रॉस करना चाहा, KKR का ये गेंदबाज चीते की तरह उस पर झपट पड़ा. और एक नामुमकिन दिख रहे कैच को मुमकिन करके दिखाया.

Reach-Juggle-Clutch-Celebrate – the 4⃣ stages of an #Epic catch by Umesh Yadav off his own bowling! #TATAIPL #IPL2022 #KKRvRR #YehAbNormalHai #KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/8uBPCSoSsa

— Star Sports (@StarSportsIndia) May 2, 2022

देवदत्त पडिक्कल का तो खेल ही खराब है!

ये राजस्थान को लगा मैच में पहला झटका था. देवदत्त पडिक्कल ने सिर्फ 10 मिनट क्रीज पर बिताने के बाद डग आउट की राह पकड़ ली थी. इस दौरान उन्होंने बस 5 गेंदों का सामना किया और केवल 2 रन बनाए. इस तरह IPL 2022 में उनके खराब फॉर्म का सिलसिला यहां भी बरकरार दिखा.

देवदत्त पडिक्कल ने IPL 2022 के अब तक खेले 10 मैचों में केवल 216 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. वही औसत 22 से नीचे का और स्ट्राइक रेट करीब 124 का है.

उमेश यादव ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले मैच में सिर्फ एक विकेट देवदत्त पडिक्कल का ही लिया. उन्होंने 4 ओवर में 24 रन खर्च किए.

Leave a Comment