संजू सैमसन (Sanju Samson) जब क्रीज पर उतरते हैं तो वो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की खबर लेते हैं. उनके पास इतने बेहतरीन शॉट्स हैं कि वो किसी भी गेंद को बाउंड्री की राह दिखाने का दम रखते हैं. लेकिन इस खिलाड़ी के पास संयम नहीं है. संजू सैमसन ने इसकी मिसाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs RR) के खिलाफ मुकाबले में पेश की. संजू सैमसन बेहतरीन शुरुआत के बाद अपना विकेट फेंककर चले गए. सैमसन ने 21 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली. संजू सैमसन ने बहुत ही खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया. हसारंगा की गेंद पर उन्होंने रिवर्स स्वीप खेला और सैमसन बोल्ड हो गए. संजू सैमसन की इस पारी के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप (Ian Bishop) ने राजस्थान के कप्तान पर सवाल खड़े किए हैं.
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप का मानना है कि संजू सैमसन आईपीएल में प्रभावशाली पारियां नहीं खेलकर अच्छी फॉर्म और भारतीय टी20 टीम में वापसी के लिये मजबूत दावा पेश करने का मौका गंवा रहे हैं. यह विकेटकीपर बल्लेबाज अब भी भारतीय टी20 टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया है. आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिये मजबूत दावा पेश करने में मदद मिल सकती है.
संजू सैमसन मौकों को बर्बाद कर रहे हैं
बिशप ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, ‘जब जॉस बटलर बड़ा स्कोर नहीं बना पाते हैं तब संजू के पास रन बनाने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिये मजबूत दावा पेश करने का अच्छा मौका होता है लेकिन वह इन मौकों को बर्बाद कर रहे हैं.’ सैमसन जब लय में होते हैं तो उनका खेल आकर्षक होता है लेकिन वह निरंतर एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तथा वह उस तरह की प्रभावशाली पारी नहीं खेल रहे हैं जैसी कि उनसे उम्मीद की जाती है. उन्होंने भारत की तरफ से आखिरी टी20 मैच फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
बटलर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में जल्दी आउट हो गये थे और ऐसे में सैमसन के पास मौका था. वह लय में भी दिख रहे थे लेकिन उन्होंने 27 रन बनाने के बाद श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में अपना विकेट इनाम में दिया. बिशप ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि संजू फॉर्म में नहीं हैं. लेकिन वह आसानी से अपना विकेट गंवा रहे हैं. मैं संजू सैमसन का प्रशंसक हूं लेकिन वह शॉट चयन के कारण अपनी अच्छी फॉर्म बर्बाद कर रहे हैं.’
संजू सैमसन अलग करने की कोशिश में गंवाते हैं विकेट
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को लगता है कि सैमसन के लिये बल्लेबाजी आसान लगती है और ऐसे में वह बहुत सी चीजें आजमाने की कोशिश करते हैं. विटोरी ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि खेल उनके लिये बहुत आसान है, और ऐसे में वह कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं. वह किताब का हर शॉट खेलना चाहते हैं. जब वह लय में होता है तो उसे देखने में आनंद आता है लेकिन जब सब कुछ आसान लगता है वह आउट हो जाते हैं.’