पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का आईपीएल के इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने अब तक आठ मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे एक में भी जीत हासिल नहीं हुई है. जीत के लिए मुंबई कई प्रयोग कर चुकी है लेकिन कुछ भी उनके लिए काम नहीं कर रहा है. लीग के बीच मुंबई इंडियंस ने मध्य प्रदेश के कुमार कार्तिकेय सिंह (Kumar Kartikeya Singh) को अपनी टीम में शामिल किया है.
मुंबई इंडियंस की टीम ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उन्होंने 24 साल के कार्तिकेय सिंह को अपनी टीम में शामिल किया है. 20 लाख रुपए में मुंबई ने खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया है. कार्तिकेय के टीम में मोहम्मद अरशद की जगह लेंगे. अरशद खान को चोट लग गई थी जिसके कारण वह पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.