City Headlines

Home Uncategorized IPL 2022: पहले टीम से किया बाहर, ऑक्शन में बोली नहीं लगी तो करने लगा कमेंट्री, अब मुंबई इंडियंस में शामिल

IPL 2022: पहले टीम से किया बाहर, ऑक्शन में बोली नहीं लगी तो करने लगा कमेंट्री, अब मुंबई इंडियंस में शामिल

by

अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से हताश मुंबई इंडियंस ने अनुभवी खिलाड़ी धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) को टीम में शामिल किया है और अगर वह ट्रेनिंग सत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो बचे हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) मैचों के लिये उनके नाम पर विचार किया जा सकता है. आईपीएल सूत्रों के अनुसार 33 साल का बायें हाथ का तेज गेंदबाज टीम के बायो-बबल से जुड़ गया है और वह जल्द ही ट्रेनिंग शुरू कर देगा . कुलकर्णी पांच बार की चैम्पियन टीम (Mumbai Indians) के बुलाये जाने से पहले आधिकारिक प्रसारक की कमेंट्री टीम का हिस्सा थे.

मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आठ मैचों में 229 रन दिए हैं और केवल पांच विकेट ही झटक सके हैं. अन्य तेज गेंदबाज भी इस सीजन में जूझ रहे हैं. बायें हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट पांच मैचों में 6 विकेट और डेनियल सैम्स पांच मैचों में 6 विकेट झटक पाए हैं. तेज गेंदबाज टिमाल मिल्स और बासिल थंपी की भी जमकर धुनाई हुई है. रिले मेरेडिथ को दो मैचों में इस्तेमाल किया गया लेकिन उन्होंने 65 रन लुटा दिये और केवल तीन विकेट झटके. इन सभी गेंदबाजों का इकॉनमी रेट काफी खराब रहा है.

धवल कुलकर्णी करेंगे मुंबई इंडियंस का बेड़ा पार?

मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के नियमित खिलाड़ी कुलकर्णी को आईपीएल में खेलने का भी अनुभव है. 2008 में आईपीएल में डेब्यू करने के बाद वह 90 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 86 विकेट झटके. कुलकर्णी ज्यादातर राजस्थान रॉयल्स के लिये खेले हैं. वह मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के लिये भी कुछ मैच खेल चुके हैं. मुंबई इंडियंस की टीम लगातार आठ मैच गंवाकर पहले ही प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

बता दें मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को कार्तिकेय सिंह को भी अपनी टीम से जोड़ा था. अरशद खान के चोटिल होने की वजह से कार्तिकेय को मौका मिला है. कार्तिकेय सिंह मध्य प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. जिसमें उनके नाम 9 फर्स्ट क्लास मैच, 19 लिस्ट ए मैच और 8 टी20 मुकाबले हैं.

मुंबई इंडियंस अब बिगाड़ेगी दूसरी टीमों का खेल

मुंबई इंडियंस ने लीग में अपने सभी 8 मैच गंवाए हैं और अब उसका मकसद दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ना होगा. सवाल ये है कि अपने 9वें मैच में मुंबई को जीत मिलेगी? मुंबई के लिए ये काम आसान नहीं होगा क्योंकि उसका सामना अब राजस्थान रॉयल्स से है जिसकी गेंदबाजी शायद सबसे मजबूत है. ये मुकाबला शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद मुंबई को एक और मजबूत टीम गुजरात टाइटंस से भिड़ना है. ये मैच 6 मई को होगा. मुंबई अगर अब जीत हासिल करेगी तो दूसरी टीमों का खेल ही बिगड़ेगा.

Leave a Comment