Speed Kills. ये बात सब जानते हैं. ट्रैफिक के नियम-कायदों से जुड़ी यही बात उमरान मलिक (Umran Malik) की रफ्तार पर भी लागू होती है, जो अब दिन-ब-दिन बल्लेबाजों के लिए कहर बनते जा रहे हैं. हर मैच के साथ और ज्यादा खतरनाक होते चले जा रहे हैं. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ तो उनकी स्पीड का वो तांडव देखने को मिला, जो पहले दिखा भी नहीं है. उनकी रफ्तार में गुजरात टाइटंस के 5 बल्लेबाज गिरफ्तार हुए. सारे टॉप ऑर्डर के विकेट. एक के बाद एक. उमरान ने उन पांचों विकेट (Umran Malik’s 5 Wicket) को झटकने के लिए बस 4 ओवर में 25 रन खर्च किए. फैंस हो या खिलाड़ी उसके लिए गेंदबाज की रफ्तार का मजा तब ही है जब वो बोल्ड मारे, ना कि उसकी गेंदों पर बल्लेबाज कैच हो. और, वो मजा रमजान में छाए उमरान की गेंदबाजी में खूब दिखा.
पेस के ‘मालिक’ उमरान ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ झटके 5 विकेटों में से 4 बल्लेबाजों को बोल्ड मारा. बल्लेबाज जिनके विकेट उड़े उनमें गिल, साहा, मिलर और मनोहर शामिल रहे. यानी उन्होंने बस हार्दिक का टिकट उन्हें कैच कराकर काटा. अब सवाल ये है कि उमरान मलिक ने ये पांचों विकेट कितने की स्पीड से लिए? मतलब उनकी उन गेंदों की रफ्तार कितनी थी, जिन पर ये विकेट उड़े? रोमांच से भरे इस सवाल का जवाब इसलिए जरूरी है क्योंकि रफ्तार ही उमरान मलिक की पहचान है और जिक्र की वजह भी.
दिल दहला देने वाली रफ्तार, बोल्ड हुए 5 में से चार!
गुजरात टाइटंस के खिलाफ उमरान मलिक ने सबसे पहला विकेट शुभमन गिल का लिया. मलिक की वो गेंद 144.2 kmph की स्पीड से विकेट पर लगी थी, जिसने गिल को डग आउट भेजने का काम किया.
गिल गए तो कप्तान हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए. उमरान मलिक ने पहले तो 145 kmph की रफ्तार से उनके कंधे पर गेंद मारकर सबके दिल को दहलाया. स्टेडियम में बैठी हार्दिक की पत्नी को टेंशन में डाला. और, फिर उसी रफ्तार को हल्का सा बढ़ाते हुए उन्हें यानसन के हाथों कैच करा दिया. मलिक की जिस गेंद पर हार्दिक कैच हुए उसकी स्पीड 145.1 kmph रही.
Sorry senior #HardikPandya #UmranMalik #IPL2022 #Cricket pic.twitter.com/Vv1MpMwwjW
— Wisden India (@WisdenIndia) April 27, 2022
मैच आगे बढ़ा तो उमरान मलिक की गेंदों की रफ्तार भी बढ़ गई. अब 145kmph की स्पीड 150kmph से ऊपर पहुंचने लगी. मलिक की रफ्तार में गिरफ्तार होने वाले अगले बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा रहे. उमरान मलिक ने 152.9kmph की स्पीड से साहा को क्लीन बोल्ड किया. एक तेज गेंदबाज या किसी भी क्रिकेट फैंस के लिए इससे सुखद एहसास और कुछ नहीं हो सकता. साहा की गिल्लियां बिखेरने वाली उमरान की गेंद मैच की सबसे तेज गेंद भी रही. शायद यही वजह रही कि जब विकेट उड़ा तो SRH के डग आउट में बैठे डेल स्टेन भी चौंक गए.
Wait for Dale Steyn’s reaction!
“Umran Malik” #GTvsSRH #SRHvGT pic.twitter.com/66WufjxRiM
— Mohammad Ali (@Ali_Ji1) April 27, 2022
Dale Steyn likes how Umran Malik is bowlingthe look on his face not merely that of an @SunRisers partisanits a great fast bowler appreciating a rising talent pic.twitter.com/qvY2QWSp21
— Shekhar Gupta (@ShekharGupta) April 27, 2022
उमरान मलिक ने चौथा शिकार डेविड मिलर का किया. उन्हें चौंकाकर विकेट उखाड़ फेंकने के लिए उमरान को 150kmph की रफ्तार की जरूरत नहीं पड़ी. बल्कि ये काम 148.7 kmph की स्पीड से ही हो गया. ठीक ऐसे ही उन्होंने अभिनव मनोहर का भी काम तमाम किया, जो उमरान मलिक का 5वां शिकार बने. मनोहर का विकेट उखाड़ने वाली उमरान के गेंद की रफ्तार 146.8 kmph रही.
आउट होने वाला बल्लेबाज
उमरान की गेंद की रफ्तार
शुभमन गिल
144.2 kmph
हार्दिक पंड्या
145.1 kmph
ऋद्धिमान साहा
152.9 kmph
डेविड मिलर
148.7 kmph
अभिनव मनोहर
146.8 kmph
IPL 2022 में अब तक की बेस्ट बॉलिंग
गुजराज टाइटंस के खिलाफ उमरान मलिक ने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए. ये IPL 2022 में अब तक की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का फीगर है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए किसी गेंदबाज का ये दूसरा बेस्ट फीगर है. उमरान मलिक पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने IPL में किसी टीम के टॉप ऑर्डर के सभी 5 विकेट अकेले लिए हैं.