City Headlines

Home Sports IPL 2022: कुलदीप यादव क्यों हो रहे हैं सफल, दिल्ली कैपिटल्स के स्टाफ ने दी जानकारी

IPL 2022: कुलदीप यादव क्यों हो रहे हैं सफल, दिल्ली कैपिटल्स के स्टाफ ने दी जानकारी

by City Headline

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के गेंदबाज कुलदीप यादव का पिछला सीजन अच्छा नहीं था। लेकिन इस सीजन अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कुलदीप विकेट निकालने में कामयाब रहे हैं। आपको बता दें कि कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन जारी हैं। इस सीजन कुलदीप विकेट तो निकाल ही रहे हैं साथ ही उनकी गेंदों पर रन बनाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं हैं।

दरअसल, इस चाईनामैन बॉलर के लिए पिछले कुछ आईपीएल सीजन अच्छे नहीं रहे। कुलदीप पिछले सीजन में जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे उन्हें ज्यादातर मैचों में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। पिछले सीजन तक कम मैच खेलने का असर कुलदीप के प्रदर्शन पर भी पड़ा। हांलाकि इस आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम में लगातार उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल रही है।

कुलदीप ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे उतरे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के एक स्टाफ ने बताया कि कुलदीप ने अपने कप्तान और कोच से कहा कि उन्हें अपनी गेंदबाजी के दौरान आक्रामक फील्ड चाहिए। इसके साथ ही स्लिप और पास में ज्यादा फील्डरों को लगाया जाए। कुलदीप यादव को कप्तान और कोच से सपोर्ट मिल रहा है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्टाफ ने बताया कि कुलदीप ने अपने कप्तान ऋषभ पंत और कोच रिकी पोंटिंग से कहा कि उन्हें 30 गज के दायरे में अधिक फील्डर चाहिए। ताकि, आसानी से मिलने वाली सिंगल को रोका जा सके ।

कुलदीप की यह रणनीति काम आई और वह बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में सफल रहे। कप्तान ऋषभ पंत और कोच रिकी पोंटिंग से उन्हें रणनीति बनाने में मदद मिल रही है। इस आईपीएल के सीजन में कुलदीप यादव को अटैकिंग बॉलिंग और फील्ड सेटिंग का फायदा मिला है। हांलाकि 1-2 मौकों पर उनकी बॉलिंग पर रन भी खूब बने हैं।

राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ कुलदीप के 4 ओवर में 40 रन बने। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के खिलाफ इस चाइनामैन बॉलर के 4 ओवर में 46 रन बने। दोनों मैचों में कुलदीप विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके। लेकिन कुलदीप ने अपनी रणनीति को बदलते नहीं देखा गया। जिसका फायदा कुलदीप और दिल्ली (DC) टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में मिल रहा हैं।

Leave a Comment