City Headlines

Home Uncategorized IPL 2022: एक ओवर का कहर… Du Plessis और Maxwell का काल बना बटलर को डराने वाला गेंदबाज!

IPL 2022: एक ओवर का कहर… Du Plessis और Maxwell का काल बना बटलर को डराने वाला गेंदबाज!

by

क्रिकेट में एक गेंद या एक ओवर मैच का रुख पलट देती है. उसका डाला ये ओवर भी कुछ ऐसा ही था. हम बात कर रहे हैं उस गेंदबाज की जिसका एक ओवर में मचाया कहर राजस्थान की तरफ मुकाबले की लहर को मोड़ने वाला साबित हुआ. राजस्थान रॉयल्स का ये वो गेंदबाज है, नेट्स पर जिसका सामना करने से IPL 2022 के सबसे बड़े रनवीर जॉस बटलर (Jos Buttler) भी हिचकते हैं. और ऐसा क्यों है ये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 2 बड़े और नामी गिरामी बल्लेबाजों के विकेट चटका कर उसने बता दिया है. हम बात कर रहे हैं एमपी से निकले और IPL में राजस्थान के लिए खेल रहे युवा सनसनी कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) की, जिन्होंने पहले RCB के कप्तान डु प्लेसी को निपटाया फिर अगली ही गेंद पर मैक्सवेल (Maxwell) का भी खेल बिगाड़ दिया. बैक टू बैक दो गेंदों पर दो बड़े विकेट लेकर मानों उसने RCB की कमर ही तोड़ दी.

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कुलदीप को अटैक पर प्रसिद्ध कृष्णा को रिप्लेस कर लगाया था. कृष्णा ने विराट कोहली का विकेट उड़ा दिया था. लेकिन, राजस्थान के सिर से खतरा अभी टला नहीं था क्योंकि उसके कप्तान और इनफॉर्म फाफ डु प्लेसी क्रीज पर खड़े थे. कप्तान सैमसन ने भरोसे के साथ कुलदीप सेन की ओर देखा, जिस पर वो खरे उतरे.

एक ओवर का कहर…

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के 7वें और अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप सेन ने फाफ डु प्लेसी को बटलर के हाथों कैच करा दिया. डु प्लेसी 21 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी पर मैक्सवेल उतरे मगर कुलदीप ने उनका भी खेल खराब कर दिया. तीसरी गेंद पर मैक्सवेल का कैच पडिक्कल ने लपका और कुलदीप की झोली में एक और विकेट आ गिरा.

ICYMI – Faf Maxwell OUT: Kuldeep Sen rocks RCB.

https://t.co/Eyh0t0GkUG #TATAIPL #RCBvRR pic.twitter.com/098x0FeDoM

— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2022

हैट्रिक में नाकाम पर किया पूरा काम

कुलदीप सेन हैट्रिक लेने में कामयाब नहीं हो सके, पर मैच का मूमेंटम राजस्थान की ओर मोड़ने में उन्हें जरूर कामयाबी मिली. मैच में उनका डाला पहला ओवर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर बरपे किसी कहर से कम नहीं था. कुलदीप सेन के इसी तेवर को जानकर जॉस बटलर ने भी राजस्थान रॉयल्स के यूट्यूब चैनल पर अश्विन से बातचीत में कहा था कि उनका सामना नेट्स पर करने में उन्हें मुश्किलें पेश आती हैं.

Two in Two for Kuldeep Sen.

Faf du Plessis (23) and Maxwell (0) are back in the hut.#RCB three down.

Live – https://t.co/fVgVgn1vUG #RCBvRR #TATAIPL pic.twitter.com/n9exChfENK

— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2022

Leave a Comment