आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 6 मई 2022 की शाम खेला मुकाबला पूरे 20 ओवरों का था ही नहीं. ये मुकाबला था आखिरी ओवर (Last Over) का. क्योंकि मैच वहीं फंसा था. उसी ओवर से जीत किस करवट बैठेगी, कौन सी टीम जीतेगी, वो सब तय होना था. स्टेडियम में बैठे दर्शकों से लेकर घर बैठे टीवी पर मुकाबला देख रहे सभी लोगों की सोच बिल्कुल एक जैसी थी. सभी की नजर में जीतने वाली टीम का दृश्य फिट हो चुका था. लेकिन, यही तो क्रिकेट (Cricket) है. जो सीन लोगों ने अपनी आंखों में फिट कर लिया था वो जब फिल्म रिलीज हुई तो दिखा ही नहीं. मैदान पर वो हुआ, जिसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा था. फैंस और दर्शकों को तो छोड़िए, मुकाबला खेल रहे खिलाड़ियों को भी अनुमान नहीं था कि बाजी ऐसे भी पलटेगी. लेकिन, यही तो होता है रोमांच. आखिरी ओवर का रोमांच.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में जब सबकछ आउट ऑफ कंट्रोल था, मुंबई इंडियंस के गेंदबाज डैनियल सैम्स मानों खुद को ये समझाकर गेंदबाजी करने आए थे कि ऑल इज वेल. खुद पर कायम उनके इसी भरोसे का नतीजा रहा कि मुंबई इंडियंस अपनी हारी बाजी पलटने में कामयाब रहा.
सैम्स के दिमाग में चल क्या रहा था?
आखिरी ओवर के रोमांच का एक एक पल आपको बताएं उससे पहले वो जान लीजिए जो डैनियल सैम्स के दिमाग में उस वक्त चल रहा था. गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन चाहिए थे. सैम्स ने खुद को समझाया कि उनके पास खोने को कुछ नहीं है, जो है बल्लेबाजों के हक में है. सैम्स ने बताया, ” मैंने सोच रखा था कि मैं अपनी बेस्ट बॉल डालूंगा और वो थी स्लोअर बॉल. मैंने उसे हथियार बनाया और नतीजा सबके सामने है. ”
6 गेंद, 8 रन और 2 धुरंधर… आखिरी ओवर का रोमाांच
अब जानिए आखिरी ओवर का पूरा रोमांच. गेंदबाज सैम्स और सामने बल्लेबाज डेविड मिलर और राहुल तेवतिया. दोनों बल्लेबाजों के अंदाज और मिजाज के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं. अब 6 गेंद, 8 रन और सामने 2 धुरंधर. सैम्स ने ओवर द विकेट गेंदबाजी शुरू की.
पहली गेंद मिलर ने खेली और एक रन लिया. दूसरी गेंद पर तेवतिया ने स्ट्राइक ली पर कोई रन नहीं बना. तीसरी गेंद पर रन चुराने के चक्कर में तेवतिया रन आउट हो गए. वो गए तो राशिद आए और मिजाज उनका भी कुछ कम नहीं. लेकिन सैम्स ने बस खुद की गेंदबाजी पर फोकस किया. चौथी गेंद पर राशिद ने सिंगल लिया. पहली चार गेंदों पर 2 रन आ जाने से अब आखिरी दो गेंदों पर 6 रन बनाने रह गए. मिलर स्ट्राइक पर थे तो मामला असंभव नहीं था. लेकिन इस असंभव को संभव करके मुंबई इंडियंस के लिए जिसने दिखाया, वो डैनियल सैम्स रहे.
सैम्स ने आखिरी की दो गेंदों पर कोई रन नहीं दिया. मिलर ने कोशिश की पक सैम्स की धीमी गेंदों ने अपना अच्छा असर दिखाया और मुंबई इंडियंस ने ये मैच 5 रन से जीत लिया.