भारतीय रेल (Indian Railways) के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने परिचालन कारणों की वजह से बिलासपुर से भगत की कोठी और बिलासपुर से बीकानेर के बीच चलने वाली ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. बता दें कि रेलवे के इस फैसले के बाद ये ट्रेनें कई दिनों तक नहीं चलाई जाएंगी. इसके साथ ही अजमेर से जबलपुर के बीच चलाई जाने वाली दयोदय एक्सप्रेस (Dayodaya Express) की स्पीड में बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है. दयोदय एक्सप्रेस की स्पीड में बढ़ोतरी करने के बाद इस ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव किया जाएगा. इस बदलाव के बाद अजमेर से जबलपुर तक के सफर में 15 मिनट की बचत होगी.
रद्द की गई ट्रेनों की डिटेल्स
1. गाड़ी संख्या- 20843, बिलासपुर से भगत की कोठी तक चलने वाली ये ट्रेन 2, 3, 9, 10, 16, 17 और 23 मई को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या- 20844, भगत की कोठी से बिलासपुर तक चलाई जाने वाली ये ट्रेन 28 अप्रैल, 30 अप्रैल, 5 मई, 7 मई, 12 मई, 14 मई, 19 मई, 21 मई और 26 मई को रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या- 20845, बिलासपुर से बीकानेर के बीच चलने वाली ये ट्रेन 28 अप्रैल, 30 अप्रैल, 5 मई, 7 मई, 12 मई, 14 मई, 19 मई और 21 मई को रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या- 20846, बीकानेर से बिलासपुर के बीच चलने वाली ये ट्रेन 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22 और 24 मई को रद्द रहेगी.
दयोदय एक्सप्रेस की स्पीड में होगी बढ़ोतरी
अजमेर से जबलपुर के बीच चलाई जाने वाली दयोदय एक्सप्रेस की स्पीड में 20 अगस्त 2022 से बढ़ोतरी की जा रही है. ट्रेन की स्पीड में किए जाने वाली इस बढ़ोतरी से पश्चिम मध्य रेलवे के अधीन आने वाले स्टेशनों पर इस ट्रेन की टाइमिंग में 20 अगस्त से आशिंक बदलाव किया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या- 12182, अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 20 अगस्त से अजमेर से अपने निर्धारित समय 15.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.45 बजे के बजाय 15 मिनट पहले 08.30 बजे पहुंचेगी.
इन दो ट्रेनों की टाइमिंग में भी होगा बदलाव
ट्रेन की स्पीड बढ़ाने के बाद 20 अगस्त से बारां, छबड़ा गुगोर, रुठियाई, गुना, अशोकनगर, मुंगोली, बीना मालखेड़ी, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा और सिहोरा रोड रेलवे स्टेशनों पर दयोदय एक्सप्रेस की टाइमिंग में आंशिक बदलाव रहेगा.
दयोदय एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाने के बाद 20 अगस्त से गाड़ी संख्या- 15231, बरौनी-गोंदिया ट्रेन का कटनी जंक्शन पर आगमन 06.40 बजे और प्रस्थान 06.50 बजे होगा. इसके साथ ही गाड़ी संख्या- 18233, इन्दौर-बिलासपुर ट्रेन का कटनी साउथ स्टेशन पर आगमन 06.50 बजे और प्रस्थान 06.55 बजे होगा.