City Headlines

Home Uncategorized Indian Railway News: मऊ से मुंबई और दिल्ली से अंबेडकर नगर के बीच चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

Indian Railway News: मऊ से मुंबई और दिल्ली से अंबेडकर नगर के बीच चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

by

गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेल (Indian Railways) हरसंभव कदम उठा रही है. यात्रियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए भारतीय रेल कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल ने दो और स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. भारतीय रेल के मुताबिक एक स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से मध्य प्रदेश के डॉ. अम्बेडकर नगर के बीच चलाई जाएगी और दूसरी स्पेशल ट्रेन मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से यूपी के मऊ जंक्शन के बीच चलाई जाएगी. रेलवे ने बताया कि ये दोनों स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक बार चलाई जाएगी.

गाड़ी संख्या- 09301/09302, डा. अम्बेडकर नगर-नई दिल्ली डॉ. अम्बेडकर नगर

डॉ. अम्बेडकर नगर से नई दिल्ली के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09301, साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 10 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को डॉ. अम्बेडकर नगर से शाम 4.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 5.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह, नई दिल्ली से डॉ. अम्बेडकर नगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09302, साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 11 जून तक प्रत्येक शनिवार को नई दिल्ली से शाम 7.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7.25 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी.

डॉ. अम्बेडकर नगर से नई दिल्ली के बीच चलाई जाने वाली ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान इंदौर, फतेहाबाद चन्द्रावति गंज जं0, बडनगर, रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, स्वाई माधोपुर और भरतपुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

गाड़ी संख्या- 01051/01052, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मऊ जंक्शन के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01051, साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सुबह 5.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12.45 बजे मऊ पहुंचेगी. वापसी में, मऊ जंक्शन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01052, साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 2 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को मऊ से सुबह 5.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मऊ जंक्शन के बीच चलाई जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान कल्याण, नासिक, भुसावल, खंडवा, ईटारसी, रानी कमलापति (हबीबगंज), बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), उरई, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, बनारस और वाराणसी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Leave a Comment