City Headlines

Home Uncategorized Indian Railway News: दिल्ली से होकर गुजरने वाली ट्रेनें रद्द, कुछ ट्रेनों के रूट और टाइम टेबल में भी बदलाव

Indian Railway News: दिल्ली से होकर गुजरने वाली ट्रेनें रद्द, कुछ ट्रेनों के रूट और टाइम टेबल में भी बदलाव

by

उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल के अंतर्गत आने वाले होलम्बी कलां से लेकर नरेला रेलवे स्टेशन के बीच पुल के आर.सी.सी. बॉक्स लगाने के लिए 27 अप्रैल को 4 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) लिया जा रहा है. इसकी वजह से यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. उत्तर रेलवे (Northern Railway) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है तो कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया जा रहा है. इसके अलावा कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं, जिनके टाइम टेबल में बदलाव किया गया है और कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोककर चलाया जाएगा.

कैंसिल रहने वाली ट्रेनों के नाम और नंबर

27 अप्रैल को यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 04449, नई दिल्ली-कुरूक्षेत्र ईएमयू स्पेशल कैंसिल रहेगी.
27 अप्रैल को यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 04452, कुरूक्षेत्र-दिल्ली जं0 ईएमयू स्पेशल भी कैंसिल रहेगी.
27 अप्रैल को यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 12460/12459, अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

आंशिक रूप से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

27 अप्रैल को यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 14508, फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला पर समाप्त करेगी. परिणामस्वरूप 27 अप्रैल को यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 14507, दिल्ली जं0-फाजिल्का एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला से शुरू करेगी. ये ट्रेन दिल्ली जं0 से अम्बाला के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों के रूट में होगा बदलाव

26 अप्रैल को यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 12449, मडगांव-चंडीगढ एक्सप्रेस को नई दिल्ली-दिल्ली जं0-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्बाला के रास्ते से चलाया जाएगा.

इन ट्रेनों के टाइम टेबल में होगा बदलाव

27 अप्रैल को यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 12926, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस सुबह 8.35 बजे प्रस्थान करेगी.
27 अप्रैल को यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 12057, नई दिल्ली-ऊना हिमाचल जन शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर 3.45 प्रस्थान करेगी.

रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी ये ट्रेनें

26 अप्रैल को यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 20807, विशाखपट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस को नई दिल्ली से बादली के बीच 65 मिनट रोककर चलाया जाएगा.
27 अप्रैल को यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 22430, पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस को सोनीपत से नरेला के बीच 20 मिनट रोककर चलाया जाएगा.
27 अप्रैल को यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 15708, अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को सोनीपत से नरेला के बीच 10 मिनट रोककर चलाया जाएगा.

Leave a Comment