भारत में दिनोंदिन बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. कई राज्यों में फेस मास्क को भी जरूरी कर दिया गया है. इस बीच तमिलनाडु (Tamil Nadu) के चेन्नई में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास यानि आईआईटी मद्रास (IIT Madras) में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शुक्रवार को जानकारी दी गई है कि कैंपस में 11 और लोग कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं. इसके बाद आईआईटी कैंपस में अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 182 हो गई है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. जे राधाकृष्णन ने दी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना केस मिलने के बावजूद आईआईटी मद्रास का कैंपस खुला हुआ है. गुरुवार को भी लोगों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी. ऐसे में स्वास्थ्य सचिव का कहना था कि घबराने की कोई बात नहीं है. कैंपस में लोगों के कोरोना टेस्ट कराए जा रहे हैं. कैंपस को बंद नहीं किया जा रहा है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोरोना एक से दूसरे में ना फैले.
कैंपस में पैर पसार रहा कोरोना
आईआईटी मद्रास के कैंपस में पिछने काफी दिनों से कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है. इससे पहले 26 अप्रैल को कैंपस में 31 लोगों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी. कैंपस में दिनोंदिन बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में जिलाधिकारियों से सतर्क रहने का आह्वान किया था और कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के प्रयासों में ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश दिए थे.
कोरोना से देश में 60 लोगों की मौत
वहीं शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े डराने वाले हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,337 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,72,176 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में संक्रमण से 60 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,23,753 हो गई है.
रिकवरी रेट 98.74 फीसदी
देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 17,801 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 821 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है. भारत के कई राज्यों में कोरोना से हालात खराब हो रहे हैं. इनमें दिल्ली भी शामिल है.