Hyundai Kona Electric facelift launch soon: हुंडई भारतीय बाजार में पहले से ही अपनी इलेक्ट्रिक कार हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को पेश कर चुकी है और अब इसका नया वर्जन भी दस्तक देने जा रहा है. यह वर्जन भारत में इस साल ही लॉन्च हो सकता है. अपडेट वर्जन के तहत यूजर्स को नया लुक, नया पावर ट्रेन और नई ड्राइविंग रेंज देखने को मिल सकती है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस बार नए वर्जन में पावरट्रेन में बदलाव नहीं किया जाएगा.
नवंबर 2020 में हुंडई मोटर कंपनी ग्लोबल कोना ईवी के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर चुकी है. भारतीय बाजार में अभी भी प्री फेसलिफ्ट वर्जन की बिक्री वर्तमान समय में भी की जा रही है. जल्द ही इसमें बदलाव किया जाएगा.
Hyundai Kona Electric: हुंडई कोना ईवी फेसलिफ्ट में नजर आएंगे बदलाव
हुंडई कोना ईवी फेसलिफ्ट (अंतरराष्ट्रीय वर्जन) में हमें कुछ अहम बदलाव नजर आते हैं, जिसकी शुरुआती बाहरी बदलाव से करते हैं. फ्रंट ग्रिल को बदल दिया गया है और वर्टिकल स्पिल्ट हेडलैंप को नए डिजाइन में पेश किया जाएगा. साथ ही इस कार में न्यू कट एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है.
Hyundai Kona Electric:हुंडई कोना ईवी फेसलिफ्ट में नजर आएगा नया डिजाइन
बैक साइड पर मौजूद डिजाइन में बदलाव किया गया है. इसमें वर्टिकल स्पिल्ट टेल लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है. यह नया डिजाइन वर्तमान कारों को अच्छी टक्कर देने की काबिलियत रखता है.
Hyundai Kona Electric:हुंडई कोना ईवी फेसलिफ्ट में नजर आएगा पुराना केबिन
हुंडई कोना ईवी फेसलिफ्ट के इंटीरियर की बात करें तो इसमें कुछ एक बदलाव को छोड़ दें तो अंदर की तरफ पुराना ही डिजाइन नजर आने वाला है. हालांकि इंफोटेनमेंट सिस्टम नया देखने को मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और कार प्ले से कनेक्ट हो सकता है.
Hyundai Kona Electric:हुंडई कोना ईवी फेसलिफ्ट में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा
हुंडई की इस अपकमिंग कार में 10.25 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा, जो स्टैंडर्ड वर्जन के तहत नजर आएगी. जबकि टॉप वेरियंट में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दिया जाएगा. हालांकि अलग-अलग बाजार में अलग-अलग साइज का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है.