City Headlines

Home Uncategorized Himachal Assembly Election: हिमाचल में लागू होगा ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड? सीएम जयराम ठाकुर ने कही ‘स्टडी’ करने की बात

Himachal Assembly Election: हिमाचल में लागू होगा ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड? सीएम जयराम ठाकुर ने कही ‘स्टडी’ करने की बात

by

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले जयराम सरकार ने यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड को वैचारिक प्रतिबद्धता करार देते हुए इसको लागू करने के लिए खुले विचार से स्टडी करवाने की बात कहकर सभी को चौंका दिया है. सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने ये बात दिल्ली में टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में कही. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (Common Civil Code) की स्टडी करवा रही है. फिलहाल इस पर स्टडी की जा रही है, कि इसे कैसे लागू किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कॉमन सिविल कोड को लागू करने को लेकर सरकार की सोच सकारात्मक है. सरकार ने इसके लिए मना नहीं किया है.

सीएम जयराम ठाकुर ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का हिमाचल में कोई भविष्य नहीं है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के लोग बीजेपी-कांग्रेस के अलावा कोई तीसरा विकल्प स्वीकार नहीं करेंगे. हिमाचल के सीएम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की सीधी साधी जनता को AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की तीखी भाषा पसंद नहीं है. उन्होंने हल्के अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा कि प्लेन के आदमी का पहाड़ चढ़ने में दम फूल जाता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हिमालय की चोटियों पर चढ़ना सबके बस की बात नहीं है.

भावनात्मक स्थिति की वजह से मंडी में हार

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2021 में मंडी जिले की 3 विधानसभा और लोकसभा चुनावों की हार भावनात्मक स्थिति की वजह से हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री रहे बीरभद्र सिंह के निधन से मंडी की जनता काफी भावुक थी, इसी वजह से चुनावों के परिणाम बीजेपी के खिलाफ रहे. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी की हार को अलग ढंग से देखा जाना चाहिए. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी कमियों को दुरुस्त कर लिया है, अब वहां पर कोई भी कमी नहीं दिखेगी. सीएम जयराम ठाकुर ने हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर महाराष्ट्र में चल रहे हंगामें पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को हनुमान चालीसा पढ़ने से रोकना और उस पर विवाद पैदा करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

हिमाचल सरकार की उपलब्धियां

सीएम जयराम ठाकुर ने पिछले साढ़े 4 साल की हिमाचल सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया. सरकार की उपलब्धियों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बेशक हिमाचल प्रदेश एक छोटा प्रदेश है, लेकिन यह कई कामो में आगे है. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 4 सालों में सरकार ने राज्य में कई नए काम किए हैं. सरकार ने हिमाचल में बुजुर्गों के लिए पेंशन शुरू की. साथ ही हिमाचल सरकार ने सोशल सिक्योरिटी के लिए 1300 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. सीएम जयराम ठाकुक ने गौसंवर्धन को लेकर हिमाचल सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों का भी जिक्र किया. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार गौ सदन बनाकर 20 हज़ार से ज्यादा गायों को इसके अंदर लेकर आई है. उन्होंने कहा कि घर में गाय रखने के लिए सरकार की तरफ से 700 रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं.

5000 एकड़ जमीन का अधिग्रहण

हिमाचल प्रदेश के सीएम ने कहा कि 2019 में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के जरिए प्राइवेट सेक्टर का इन्वेस्टमेंट आया है. राज्य में इंडस्ट्री को आकर्षित करने के लिए 2 साइट पर 5000 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि लोगों की परेशानियों का समाधान करने के लिए ग्रमीण इलाको में हिमाचल के मंत्री निश्चित जगहों पर जाते हैं. हिमाचल सरकार के कामकाज का जिक्र करते हुए सीएम ठाकुर ने कहा कि आज राज्य का कोई भी शख्स खुले मंच पर अपनी समस्या रखता है. सरकार समस्या की गंभीरता को ध्यान में रखकर ऑन स्पॉट फैसला लेती है. इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन नंबर 1100 की शुरुआत की गई. उन्होंने हेल्पलाइन नंबर को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिलने की बात पर भी जोर दिया.

गरीबों के लिए बिजली बिल में रियायत

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों में फ्री बिजली देने को लेकर सरकार की तरफ से कोई काम नहीं किया गया है. राज्य के गरीब और कमजोर लोगों को बिजली बिल में थोड़ी रियायत देने की पहल जरूर की गई है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत का 20 लाख कवरेज मिला, इसके अलावा मुख्यमंत्री हिम केयर के तहत सभी लोगों को रखा गया है, इसके रिए राज्य के 2 लाख 30 हज़ार लोगों का मुफ्त इलाज किया गया है. बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखे. उन्होंने पहले से ज्यादा सीटें जूतने का भरोसा जताया.

Leave a Comment