City Headlines

Home Uncategorized Happy Birthday Samantha: कभी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार, आज करोड़ों की मालकिन हैं सामंथा रुथ प्रभु

Happy Birthday Samantha: कभी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार, आज करोड़ों की मालकिन हैं सामंथा रुथ प्रभु

by

साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu). उनका आज जन्मदिन (Birthday) है. साउथ की फिल्मों में ये काफी फेमस हैं. सामंथा ने साउथ के तमाम बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. दिखने में वो जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही उम्दा उनकी अदाकारी है. वो अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने में कामयाब रहती हैं. सामंथा का जन्म 28 अप्रैल 1987 को चेन्नई (Born In Chennai) में हुआ था. इस समय सामंथा की उम्र 34 साल है. सामंथा का निकनेम सामंथा और यशोदा है.

चेन्नई से ही पूरी की सामंथा ने अपने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई

सामंथा रुथ प्रभु की स्कूल की पढ़ाई होली एंजेल्स एंग्लो इंडियन हायर सेकंडरी स्कूल, चेन्नई से हुई है और कॉलेज की पढ़ाई स्टेला मैरिस कॉलेज, चेन्नई से पूरी की है. सामंथा के पास कॉमर्स की डिग्री है. सामंथा के पिता जोसेफ प्रभु तेलुगू से थे और मां निनेती प्रभु मलयाली थीं. सामंथा की परवरिश चेन्नई के पल्लावरम में हुई. सामंथा अपने घर में सबसे छोटी हैं. उनसे बड़े उनके दो भाई हैं जोनाथन और डेविड.

परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसी वजह से ग्रैजुएशन खत्म करते ही सामंथा मॉडलिंग में इनवॉल्व हो गई थीं. नायडू हॉल में काम करते हुए उन्हें पहली बार फिल्ममेकर रवि वर्मन ने स्पॉट किया था. सामंथा ने साल 2010 में आई तमिल फिल्म ‘ये माया चेसावे’ जिसे तेलुगू में ‘विन्नैथांडी वरुवाया’ में भी बनाया गया था, से डेब्यू किया था.इस फिल्म के बाद सामंथा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज सामंथा एक फिल्म करने के 2 से 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

2012 में पेट से जुड़ी बीमारी से जूझ रही थीं सामंथा

साल 2012 में पेट से जुड़ी एक बीमारी की वजह से सामंथा को लंबे समय तक बेड रेस्ट लेना पड़ा था, जिसकी वजह से उनके हाथ से कई सारी फिल्में छूटती चली गईं. इसी साल सामंथा ने अपनी नाक को अच्छे साइजल में लाने के लिए इसकी सर्जरी करवाई थी. सामंथा ‘प्रत्यूषासपोर्ट’ नाम के चैरिटेबल ट्रस्ट की फाउंडर भी हैं. ये चैरिटेबल ट्रस्ट गरीब महिलाओं और बच्चों को मेडिकल सपोर्ट करता है.

शादी से पहले सामंथा का नाम सिद्धार्थ नाम के एक्टर और अभिनेता नागा चैतन्य के साथ अफेयर रहा. हालांकि, सामंथा ने नागा चैतन्य से शादी कर ली. 6 अक्टूबर 2017 को दोनों की शादी हुई थी. इस शादी में साउथ फिल्मों के तमाम बड़े सुपरस्टार्स शामिल हुए थे. 7 अक्टूबर 2017 को सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदलकर सामंथा रुथ प्रभु से सामंथा अक्किनेनी रख लिया था. लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने इस रिश्ते से अलग होने का फैसला किया. जुलाई 2021में उन्होंने अपने नाम से अक्किनेनी हटा दिया जिसके बाद बातें होनी शुरू हो गई थीं कि दोनों अब अलग हो चुके हैं. हालांकि, 2 अक्टूबर 2021 को दोनों ने अलग होने और तलाक की अनाउंसमेंट कर दी.

सेपरेशन के बाद नागा को लौटा दी थी सामंथा ने शादी की साड़ी

सामंथा ने अलग होने के बाद नागा को शादी की साड़ी तक वापस कर दी थी. बताया जाता है कि वो साड़ी नागा चैतन्य की दादी की थी. सामंथा, नागा के परिवार से जुड़ी कोई भी चीज अपने पास नहीं रखना चाहती थीं. दोनों के अलग होने के बाद ये भी खबरें आई थीं कि अक्किनेनी परिवार ने एलिमनी के तौर पर सामंथा को 200 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था लेकिन सामंथा ने इसे लेने से इनकार कर दिया.

Leave a Comment