City Headlines

Home Uncategorized Hanuman Chalisa Controversy: केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का ठाकरे पर सरकार पर पलटवार, कहा- हनुमान चालीसा पढ़ना गलत नहीं

Hanuman Chalisa Controversy: केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का ठाकरे पर सरकार पर पलटवार, कहा- हनुमान चालीसा पढ़ना गलत नहीं

by

हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Controversy) पढ़ने और लाउडस्पीकर (Loudspeaker Controversy) से अजान को लेकर देश के अलग अलग हिस्सों में राजनीतिक विवाद जारी है. केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे (Raosaheb Danve) ने बीजेपी सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) की गिरफ्तारी को गलत ठहराते हुए महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को घेरा. देश में हनुमान चालीसा पढ़ना कोई अपराध नहीं है लेकिन इस पर जो राजनीति हो रही है वो गलत है. रवि राणा और नवनीत राणा ने बयान दिया था कि वो मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ना या न पढ़ना,हम इसका समर्थन नहीं करते हैं.

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने आगे कहा कि, लेकिन अगर कोई ऐसा बयान देता है तो महाराष्ट्र सरकार के प्रतिनिधि उनसे बातकर समझते तो मुझे लगता है कि बात इतनी नहीं बिगड़ती. महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस को आगेकर इस बात को बढ़ाया है.

सांसद नवनीत राणा के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार नहीं किया : गृह मंत्री

वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटिल ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के इस आरोप का खंडन किया कि शनिवार को उनकी और उनके पति की गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आरोपों के बारे में जानकारी मांगी है और वह उपलब्ध करा दी जाएगी.लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में नवनीत राणा ने आरोप लगाया कि उनकी जाति के कारण उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया और खार थाने में उन्हें पानी भी नहीं दिया गया.

वलसे-पाटिल ने मीडिया से कहा, ‘मैंने लोकसभा सदस्य नवनीत राणा के इन आरोपों के बारे में व्यक्तिगत रूप से जानकारी मांगी थी कि पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ इसलिए बुरा व्यवहार किया क्योंकि वह निचली जाति से हैं.’

‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का किया था ऐलान

बीजेपी सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को शनिवार को तब गिरफ्तार कर लिया गया था जब उन्होंने घोषणा की कि वे मुंबई में मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. इस घोषणा से शिवसेना कार्यकर्ता नाराज हो गए थे और वे राणा दंपति के घर के बाहर पहुंच गए थे.

बाद में दंपति ने अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंबई यात्रा का हवाला देते हुए मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ की अपनी योजना को छोड़ दिया था. अन्य आरोपों और राजद्रोह के आरोप का सामना कर रहे राणा पति-पत्नी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

Leave a Comment