Gold Sliver Price in India: यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) द्वारा फेड रेट्स में बढ़ोतरी के बाद गुरुवार सोने की कीमतों में तेजी आई है. अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने महंगाई को काबू में करने के लिए दरों में इजाफा किया है. यूएस फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा, महंगाई इकोनॉमी के लिए जोखिम है. फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद घरेलू मार्केट में आज सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में तेज उछाल दर्ज किया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून वायदा सोने का भाव (24 Carat Gold price) 1.30 फीसदी प्रति 10 ग्राम बढ़ गया. सोने के मुकाबले चांदी में ज्यादा तेजी आई है. जुलाई वायदा चांदी की कीमतों में 2.91 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फेड रेट में बढ़ोतरी के बाद सोने की कीमतों में उछाल आया है. फेड रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी उम्मीदों के अनुरूप होने की वजह से तेजी आई.
सोने-चांदी की नई कीमतें (Gold Silver Price on 5 May 2022)
गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून वायदा सोने का दाम 656 रुपए उछाल के साथ 51,266 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं जुलाई वायदा चांदी की कीमत 1,805 रुपए बढ़कर 63,919 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई.आपको बता दें कि ग्लोबल संकेतों के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 134 रुपए की गिरावट के साथ 50,601 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया.इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,735 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई. चांदी की कीमत 169 रुपए की गिरावट के साथ 62,787 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,956 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
स्टेट टैक्स, एक्साइज ड्यूटी और मेकिंग चार्ज के चलते सोने के रेट में हर दिन बदलते रहते हैं. गुड्स रिटर्न की वेबसाइट गुरुवार को कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की खरीद-बिक्री रेट 47,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में इसकी कीमत 48,100 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
खबर अपडेट की जा रही है…