पूर्व क्रिकेटर और पूर्व सांसद कीर्ति आजाद को टीएमसी ने गोवा टीएमसी ( TMC In Goa ) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. टीएमसी के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी सुप्रीमो और राज्य की सीएम ममता बनर्जी के निर्देश पर पूर्व सांसद कीर्ति आजाद (Former MP Kriti Azad) को टीएमसी गोवा का नया अध्यक्ष नियुक्ति किया गया है. बता दें कि कीर्ति आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा के बेटे हैं. भागवत झा कांग्रेस पार्टी के नेता की हैसियत से बिहार के सीएम बने थे. कीर्ति आजाद ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी से की थी. इस दौरान वो कांग्रेस में गए और कुछ दिन पहले वह टीएमसी में शामिल हुए थे.
हाल में गोवा टीएमसी प्रमुख किरण कंडोलकर की पत्नी कविता ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था.उन्होंने हाल ही में टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इसके बाद ही टीएमसी ने गोवा राज्य समिति का तुरंत पुनर्गठन करने का ऐलान किया था.
कार्ति आजाद को टीएमसी ने बनाया गोवा पार्टी का अध्यक्ष
Under the guidance and inspiration of Honble Chairperson Smt. @MamataOfficial the AITC is pleased to appoint Shri @KirtiAzaad (Ex-MP, Lok Sabha) as the State in-charge of @AITC4Goa with immediate effect.
We wish him the very best for all his future endeavours. pic.twitter.com/i8bGDT91qd
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) May 4, 2022
टीएमसी के सांसद और महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया, “माननीय अध्यक्ष ममता बनर्जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा लोकसभा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद को तत्काल प्रभाव से @AITC4Goa का राज्य प्रभारी नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है.हम उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.”
टीएमसी ने गोवा विधानसभा का लड़ा था चुनाव, हुई थी पराजय
Cricketer-turned-politician, Shri @KirtiAzaad joined our Trinamool Congress family today, in the presence of our Chairperson @MamataOfficial and our National General Secretary @abhishekaitc.
We welcome him warmly and look forward to working together in this new journey! pic.twitter.com/89CWO3yCRW
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) November 23, 2021
ममता बनर्जी की टीएमसी ने एमजीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और उसकी बुरी तरह हार हुई थी. 40 सदस्यीय सदन में 20 सीटें जीतने वाली भाजपा ने एमजीपी के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सत्ता में वापसी की है. कविता कंडोलकर के इस्तीफे की घोषणा के तुरंत बाद गोवा टीएमसी ने ट्वीट किया कि पार्टी तत्काल प्रभाव से पूरी एआईटीसी गोवा राज्य समिति का पुनर्गठन कर रही है. टीएमसी ने ट्वीट किया था- हमने तत्काल प्रभाव से संपूर्ण एआईटीसी गोवा राज्य समिति का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया है. जल्द ही नवगठित समिति की घोषणा की जाएगी. हम इस अवसर पर गोवा के लोगों और उनकी भलाई के लिए काम करने के प्रति अपनी गंभीर प्रतिबद्धता को दोहराते हैं.