आजकल शादियों का सीजन चल रहा है और यह सीजन कुछ लोगों को खुश कर देने वाला होता है. दरअसल, कुछ लोग शादियों में जाने के लिए काफी उतावले रहते हैं, क्योंकि वहां अच्छा खाना मिलता है और तरह-तरह की चीजें खाने को मिलती हैं और साथ ही नाचने-गाने का भी मौका मिलता है. यही वो सीजन होता है जब कुछ लोग अपने अंदर के डांसिंग हुनर को खींच कर बाहर निकालते हैं और शादी में माहौल बना देते हैं. वैसे शादियों में सबसे जरूरी चीज जो होती है, वो है खाना. इसके बिना तो काम ही नहीं चल सकता और यही वजह है कि लोग अपनी शादियों में खाने के मेन्यू में ढेर सारे आइटम्स को शामिल करते हैं, क्योंकि अधिकतर लोग तो शादियों में अच्छा खाने के लिए ही आते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल खाने से जुड़ा एक बड़ा ही मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आपकी हंसी छूट जाएगी.
दरअसल, इस वीडियो में एक ताऊ खाना खाने के बाद कुछ ऐसा करते पाए गए, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी. उन्होंने रोटी को ही टीशू पेपर समझ लिया और उसी में मुंह पोंछ कर फेंक दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग टेबल पर खाना खा रहे होते हैं, जिसमें कुछ बच्चे भी शामिल होते हैं. इसमें एक ताऊ ऐसे होते हैं, जिन्हें रोटी और टीशू पेपर में फर्क ही समझ में नहीं आता और ऐसे में वे खाना खा लेने के बाद मुंह पोंछने के लिए रोटी का एक टुकड़ा लेते हैं और झट से उससे मुंह पोंछ कर टेबल के नीचे फेंक देते हैं. अब ताऊ की ऐसी समझदारी पर क्या कहा जाए कि उन्हें रोटी और टीशू पेपर में अंतर ही नहीं पता चल पाता. यह वीडियो देखने के बाद सच में लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
देखें वीडियो:
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sensen4947 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.6 मिलियन यानी 16 लाख व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 12 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये (रोटी) ताऊ का नया टीशू पेपर है, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ये सही है गुरु’.